नहीं चलेगा कोई बहाना... अब बिना इंटरनेट के भी भेज पाएंगे UPI से पैसे, जानिए कैसै

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 01:22 PM

now you can send money through upi even without internet find out how

भारत में UPI ने डिजिटल पेमेंट को बेहद आसान बना दिया है, लेकिन नेटवर्क या सर्वर की समस्या के कारण कई बार ट्रांजैक्शन फेल हो जाते हैं। अब यूजर्स USSD सेवा (*99#) के जरिए बिना इंटरनेट के भी ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं। इस सुविधा से अधिकतम ₹5,000 तक का...

नेशनल डेस्क : भारत में डिजिटल पेमेंट के दौर में UPI (Unified Payments Interface) ने लेन-देन को बेहद आसान और तेज़ बना दिया है। अब ज्यादातर लोग कैश रखने के बजाय मोबाइल से ही भुगतान करना पसंद करते हैं। लेकिन कभी-कभी इंटरनेट न होने या बैंक सर्वर डाउन होने की वजह से ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है। ऐसे में अच्छी खबर यह है कि अब आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं, बस USSD सेवा (*99#) का इस्तेमाल करें।

ऑफलाइन UPI इस्तेमाल करने के लिए जरूरी शर्तें

ऑफलाइन पेमेंट शुरू करने से पहले आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इसके बाद अपने बैंक की ऐप या वेबसाइट से UPI PIN सेट करें। एक बार यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप आसानी से ऑफलाइन मोड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - सरकार करेगी मदद... अगर आपके पास गांव में जमीन है तो शुरू करें ये आसान बिजनेस

ऐसे करें बिना इंटरनेट के पैसे भेजने की प्रक्रिया

  1. अपने मोबाइल में *99# डायल करें और कॉल बटन दबाएं।
  2. स्क्रीन पर कई विकल्प दिखेंगे जैसे — Send Money, Check Balance, Request Money आदि।
  3. अब उस बैंक अकाउंट का चयन करें जिससे भुगतान करना है।
  4. प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर, UPI ID या बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज करें।
  5. फिर राशि डालें और अंत में अपना UPI PIN एंटर करें।
  6. कुछ ही सेकंड में ट्रांजैक्शन सफल हो जाएगा — वो भी बिना इंटरनेट के।

लिमिट और चार्जेज

इस सेवा के ज़रिए आप ₹5,000 तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हर ट्रांजैक्शन पर ₹0.50 का मामूली शुल्क लगता है। यह सुविधा 24×7 उपलब्ध है और छुट्टियों में भी काम करती है। यह सभी मोबाइल नेटवर्क और बेसिक हैंडसेट पर भी सपोर्टेड है, यानी स्मार्टफोन न होने पर भी आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!