Edited By Radhika,Updated: 15 Jun, 2025 01:58 PM

रविवार सुबह उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में हुए इस क्रैश में पायलट सहित 7 लोगों की दुखद मौत हो गई। मरने वालों में जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान...
नेशनल डेस्क: रविवार सुबह उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में हुए इस क्रैश में पायलट सहित 7 लोगों की दुखद मौत हो गई। मरने वालों में जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान भी शामिल हैं। यह घटना ऐसे समय हुई है जब कल फादर्स डे है और राजवीर के चार महीने पहले ही जुड़वां बच्चे हुए थे, जिन्होंने इस हादसे में अपने पिता को खो दिया है।
दो घंटे बाद मिली हादसे की खबर, घर में मातम-
पायलट राजवीर सिंह चौहान के पिता गोविंद सिंह को हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर हादसे के करीब 2 घंटे बाद सुबह लगभग 7:30 बजे मिली। इस खबर के बाद से जयपुर स्थित उनके घर में मातम पसरा हुआ है। घर में लगी राजवीर की आर्मी के दिनों की तस्वीरों को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गढ़वाल (उत्तराखंड) रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने बताया है कि शवों की पहचान करने में मुश्किलें आ रही हैं। डीएनए टेस्ट के बाद ही शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़ें-http://मलबे, धुएं और चीख पुकार में हमेशा की नींद सोया 16 साल का बेटा, बचाने दौड़ी मां भी झुलसी, देखें रुला देने वाला वीडियो
आर्मी से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल थे राजवीर
जानकारी के मुताबिक जयपुर के राजवीर सिंह चौहान ने भारतीय सेना में 14 साल तक नौकरी की थी। वे आर्मी से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सेवानिवृत हुए थे। सेना से रिटायर होने के कुछ महीने पहले ही राजवीर ने 'आर्यन एविएशन' कंपनी में एविएशन पायलट के तौर पर काम करना शुरू किया था। उनके निजी जीवन में भी हाल ही में खुशियां आई थीं, जब उनकी पत्नी ने चार महीने पहले जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। फादर्स डे से ठीक पहले हुए इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया है।