Edited By Tanuja,Updated: 29 Sep, 2025 03:32 PM

भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तान में हार के बाद गुस्सा और मायूसी का माहौल रहा। फैंस ने हारिस रऊफ और PCB पर निशाना साधा और टीम के स्वागत पर अंडे-टमाटर फेंकने की बात कही।
Islamabad: एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत में जश्न का माहौल है, जबकि पाकिस्तान में हार के बाद गुस्से और बौखलाहट का सैलाब उमड़ पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों की शानदार खेलकुशलता ने पाकिस्तान की टीम और उसके समर्थकों को पूरी तरह शर्मसार कर दिया।यूट्यूबर शोएब चौधरी ने मैच के बाद पाकिस्तानी फैंस से बातचीत की। अधिकांश फैंस हार से नाराज थे और हारिस रऊफ व PCB पर भड़कते हुए आरोप लगाए।
एक फैन ने अपने खिलाड़ियों को गालियां निकालते हुए कहा कि India I Love U...बाप बाप ही होता है इनको जूते मारने चाहिए। एक अन्य पाक फैन ने कहा,"पाकिस्तान का भारत के हाथों हारना आदत बन गई है। इन्हें तोपों के सामने बांधकर सलामी देनी चाहिए।"कुछ ने तो टीम के स्वागत पर अंडे और टमाटर फेंकने की बात तक कही।कई फैंस ने हारिस रऊफ की गेंदबाजी को कमजोर बताया। एक फैन ने कहा, "रऊफ ने बिल्कुल भी पेशेवर गेंदबाजी नहीं दिखाई। अगर उन्होंने सही प्रदर्शन किया होता तो मैच जीत सकते थे।"
दूसरे फैन ने कहा, "मैच एंटरटेनिंग था, लेकिन भारत ने दबाव में बेहतर खेल दिखाया।" पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज वसीम अकरम ने भी भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा की तारीफ की। तिलक ने 41 गेंदों में अर्धशतक और अगले 12 गेंदों में 19 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल थे, जिनमें से एक आखिरी ओवर में भी लगा।
पाक मीडिया का रिएक्शन
पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी टीम की गलतियों को स्वीकार करने की बजाय भारत पर राजनीति खेल में लाने का आरोप लगाया।विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान अपनी हार को छुपाने और खुद की नाकामी पर ध्यान नहीं देने के लिए भारत पर राजनीतिक आरोप लगाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है।
- द डॉन ने लिखा, "क्रिकेट में फिर राजनीति घुसी, भारत ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर विवाद खड़ा किया।"
- जियो न्यूज ने इसे "भारत का नया ड्रामा" बताया।
- द न्यूज इंटरनेशनल ने टिप्पणी की, "विवादों से घिरे फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया।"
- जियो टीवी ने लिखा, "भारत ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर नया विवाद खड़ा किया।"