चिनाब नदी में पानी का घटा स्तर, लोग सोने-चांदी के आभूषण लगे ढूंढ़नें, पुलिस ने दी चेतावनी

Edited By Updated: 05 May, 2025 08:48 PM

people are searching for gold and silver ornaments in chenab river

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जम्मू के अखनूर सेक्टर में स्थित चिनाब नदी को पैदल पार करने से लोगों को चेतावनी दी। यह चेतावनी उस समय दी गई जब नदी में पानी का बहाव बहुत कम हो गया था और सैकड़ों ग्रामीण नदी में जमा हो गए थे। इनमें से कुछ लोग नदी में...

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जम्मू के अखनूर सेक्टर में स्थित चिनाब नदी को पैदल पार करने से लोगों को चेतावनी दी। यह चेतावनी उस समय दी गई जब नदी में पानी का बहाव बहुत कम हो गया था और सैकड़ों ग्रामीण नदी में जमा हो गए थे। इनमें से कुछ लोग नदी में सोने-चांदी के आभूषण और सिक्के खोजते हुए भी नजर आए।

अधिकारियों के मुताबिक, नदी में पानी का स्तर गिरने का कारण रामबन और रियासी जिलों के बगलिहार और सलाल बांधों से जलप्रवाह रोकने की वजह से है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद, केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला लिया था। यह संधि 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु और उसकी सहायक नदियों के पानी के उपयोग को नियंत्रित करती रही है।

सिंधु जल संधि की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि भारत ने 1965, 1971 और 1999 के युद्धों के दौरान भी पाकिस्तान को पानी दिया था, लेकिन पहलगाम हमले के बाद सरकार ने इसे निलंबित कर दिया।

सोमवार को चिनाब नदी का जल स्तर बहुत कम था और इस कारण लोग नदी पार करने के लिए उमड़ पड़े थे। कई लोग नदी के गहरे पानी में आभूषण और सिक्के खोजने लगे। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लाउडस्पीकर से लोगों को चेतावनी दी और कहा कि जलस्तर अचानक बढ़ सकता है क्योंकि जलग्रहण क्षेत्र में बारिश हो रही है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने कभी भी नदी का जल स्तर इतना घटते नहीं देखा था। एक स्थानीय निवासी अंकुर शर्मा ने कहा कि सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद भारत को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने का अवसर मिला है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!