Edited By Sahil Kumar,Updated: 01 Jan, 2026 10:16 AM

साल के पहले दिन सोना और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के चलते घरेलू बाजार भी प्रभावित हुआ। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,35,030 रुपये और मुंबई में 1,34,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी 2,38,900 रुपये...
नेशनल डेस्कः नए साल की शुरुआत के साथ ही सर्राफा बाजार में हल्की नरमी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के चलते सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है, जिसका असर देश के प्रमुख शहरों के घरेलू बाजारों पर भी साफ नजर आ रहा है।
सोने का भाव
इसका प्रभाव देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों पर भी देखने को मिला। 1 जनवरी को आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,34,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसका दाम थोड़ा अधिक 1,35,030 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
चांदी की कीमतों में भी गिरावट
चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी का भाव घटकर 2,38,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। हालांकि, पिछले एक साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीते वर्ष चांदी की कीमतों में लगभग 170 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई, जबकि सोने ने करीब 70 प्रतिशत और तांबे ने 35 से 40 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया।
प्रमुख शहरों में सोने के भाव
अगर अलग-अलग शहरों में सोने के भाव की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,35,030 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,23,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 1,34,880 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,23,640 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में भी सोने की कीमतें लगभग समान स्तर पर बनी हुई हैं। इन शहरों में 24 कैरेट सोना 1,34,880 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,23,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है।