भारत में बड़ी राहत: knee replacement अब बिल्कुल मुफ्त, सरकार ने जारी की पूरी प्रक्रिया

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 11:27 AM

pm jay ayushman bharat knee knee patients knee replacements

घुटनों का दर्द अब सिर्फ तकलीफ नहीं, बल्कि लाखों परिवारों के लिए आर्थिक बोझ भी बन चुका था। बढ़ती उम्र, लगातार गलत बैठने की आदतें और वजन में बढ़ोतरी की वजह से देशभर में ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिन्हें घुटना बदलवाने की जरूरत पड़ती है।...

 नेशनल डेस्क: घुटनों का दर्द अब सिर्फ तकलीफ नहीं, बल्कि लाखों परिवारों के लिए आर्थिक बोझ भी बन चुका था। बढ़ती उम्र, लगातार गलत बैठने की आदतें और वजन में बढ़ोतरी की वजह से देशभर में ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिन्हें घुटना बदलवाने की जरूरत पड़ती है। लेकिन लाखों रुपये की लागत के कारण कई लोग इलाज शुरू ही नहीं कर पाते थे। अब केंद्र सरकार की एक घोषणा ने इन्हें नया सहारा दे दिया है।

आयुष्मान भारत योजना में बड़ा विस्तार—knee replacement अब बिल्कुल मुफ्त

केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत अब घुटना प्रत्यारोपण जैसे महंगे ऑपरेशन भी पूरी तरह नि:शुल्क कराए जा सकते हैं।
देशभर के हजारों सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में यह उपचार कैशलेस तरीके से उपलब्ध है।

इस फैसले का फायदा खासकर बुजुर्गों और कम आय वाले परिवारों को मिलेगा, जिनके लिए इतनी महंगी सर्जरी कराना लगभग असंभव था।

आयुष्मान भारत योजना क्या कवर करती है?

यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है। इसके तहत हर योग्य परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होता है।
योजना में शामिल सुविधाएँ:

  • सर्जरी और ऑपरेशन

  • दवाएं और मेडिकल किट

  • सभी प्रकार के टेस्ट

  • अस्पताल में भर्ती और डिस्चार्ज के बाद की देखभाल

  • अब घुटना प्रत्यारोपण भी पूरी तरह शामिल

मतलब—किसी भी मरीज को जेब से एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ता।

घुटना प्रत्यारोपण बिल्कुल मुफ्त कैसे होता है?

PM-JAY से जुड़े अस्पताल मरीजों के लिए पूरी प्रक्रिया कैशलेस करते हैं।
इसमें शामिल है:

  • ऑपरेशन का पूरा खर्च

  • दवाएं और जरूरी मेडिकल सामग्री

  • अस्पताल में रहने का खर्च

  • एक्स-रे, ब्लड टेस्ट जैसे सभी परीक्षण

  • ऑपरेशन के बाद फिजियोथेरेपी और फॉलो-अप

सरकार ने बताया कि इस पैकेज में किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ऑनलाइन कैसे जांचें कि आप पात्र हैं?

सरकार ने पात्रता सत्यापन को बेहद आसान किया है। प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. अपने फोन में Ayushman Bharat Beneficiary App इंस्टॉल करें।

  2. ऐप में ‘Am I Eligible’ विकल्प चुनें।

  3. मोबाइल नंबर, आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।

  4. यदि आपका नाम सूची में है, तो ऐप तुरंत दिखा देगा।

  5. इसके बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या नजदीकी अस्पताल में बनवा सकते हैं।

कौन लोग इस सुविधा के लिए योग्य हैं?

  • आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे के परिवार

  • SECC (सामाजिक-आर्थिक जनगणना) सूची में शामिल परिवार

  • ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के पात्र लाभार्थी

  • दिहाड़ी मजदूर और निम्न-आय वर्ग

  • बीपीएल कार्डधारक

इन सभी समूहों के लिए यह योजना जीवन-परिवर्तनकारी साबित हो सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!