देश की मां और बहनों के लिए पीएम मोदी की खास सौगात, शुरू की ये योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 04:07 PM

pm modi launches women health campaign free camps national nutrition month

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की। इस अभियान के तहत महिलाओं के लिए 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक देशभर में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां ब्लड...

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान और 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत देशभर में महिलाओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जो 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा। इन शिविरों में महिलाओं को मुफ्त जांच और दवाइयों की सुविधा मिलेगी, ताकि गंभीर बीमारियों को शुरुआती दौर में ही पकड़ा जा सके।

'यह अभियान पुरे देश के लिए है'
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "धार की धरती हमेशा से प्रेरणा का स्रोत रही है। आज का यह आयोजन नारी शक्ति को समर्पित है। यह कार्यक्रम धार से शुरू हो रहा है, लेकिन यह पूरे देश की माताओं और बहनों के लिए है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का आधार है। "अगर मां ठीक रहती है, तो पूरा घर ठीक रहता है। लेकिन अगर मां बीमार पड़ जाए, तो परिवार की सारी व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं। इसलिए यह अभियान हमारी माताओं और बहनों के स्वास्थ्य को समर्पित है।"

शुरुआती जांच से गंभीर बीमारियों पर नियंत्रण
पीएम मोदी ने कहा कि कई बीमारियां चुपके से आती हैं और जानकारी के अभाव में गंभीर रूप ले लेती हैं। इस अभियान के तहत ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, एनीमिया और सिकल सेल रोग जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की, "मैं एक बेटे और भाई के नाते आपसे अनुरोध करता हूं कि आप बिना संकोच इन शिविरों में जांच कराएं। इन शिविरों में जांच और दवाइयां पूरी तरह मुफ्त होंगी। आपका स्वास्थ्य हमारी तिजोरी से ज्यादा कीमती है।"

कहां-कहां लगेंगे शिविर?
'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में लगाए जाएंगे। इनमें गैर-संचारी रोगों, एनीमिया, सिकल सेल रोग की जांच और उपचार के साथ-साथ प्रसवपूर्व देखभाल, टीकाकरण, पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर दिया जाएगा।

विशेषज्ञ सेवाएं भी उपलब्ध
महिलाओं को स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग और मनोचिकित्सा जैसी विशेषज्ञ सेवाएं मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, केंद्र सरकार के संस्थानों और निजी अस्पतालों के माध्यम से प्रदान की जाएंगी। यह अभियान मातृ, शिशु और किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर काम करेगा।

नारी शक्ति को सशक्त करने की पहल
पीएम मोदी ने कहा, "मेरी माताओं और बहनों ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है। आप हमारी रक्षा कवच हैं। इस अभियान के जरिए हम चाहते हैं कि कोई भी महिला जानकारी के अभाव में बीमारी का शिकार न हो।" यह अभियान न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देता है, बल्कि परिवार और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!