बिहार में बोले पीएम मोदी- छठ की तैयारी करो, किसी भी मां को भूखा नहीं सोने देगा ये बेटा

Edited By Updated: 01 Nov, 2020 11:53 AM

pm modi said in bihar prepare for chhath

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के लिए लोगों का प्रेम कुछ लोगों का अच्छा नहीं लग रहा है। पीएम बिहार के छपरा में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के लिए लोगों का प्रेम कुछ लोगों का अच्छा नहीं लग रहा है। पीएम बिहार के छपरा में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है। पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका मैं अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी के संबोधन की मुख्यें बातें इस प्रकार;-

 

कुछ लोगों को बिहार से कोई लेना देना नहीं: पीएम मोदी 

  • बिहार के लोगों को उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते। ये अपने परिवार के पैदा हुए हैं, अपने परिवार के जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं।
  • उन्हें न बिहार से कोई लेना देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना देना है।
  • आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। उनमें से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं।
  • डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

 

छठ की चिंता ना करे कोई भी मां: पीएम मोदी 

  • कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे।
  • अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा!
  • मां! तुम छठ की तैयारी करो, तुम्‍हारा बेटा भूखा नहीं रहने देगा ।
  • जब छठ पूजा में लाखों-लाख माएं गंगा तट पर जुटती है तो उनकी सबसे बड़ी जरूरत होती है साफ पानी।
  •  गंगा जी के पानी को साफ करने के प्रयासों का अब असर दिख रहा है।  

 

पहले बिहार में जंगलराज था: पीएम मोदी 

  • 3-4 साल पहले यूपी के चुनाव में भी डबल-डबल युवराज बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे।
  • यूपी की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था। वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गये हैं। 
  • यूपी में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा।
  • आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकीं रहीं?
  • बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था।  सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था।
  • फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!