Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Jun, 2025 03:44 PM

प्रयागराज में एक दिलचस्प और विवादित मामला सामने आया है, जहां सुहागरात के दौरान पति को चाकू दिखाकर धमकाने वाली महिला ने खुद अपनी कहानी बयान की है। महिला पर आरोप था कि उसने पति को धमकी देते हुए कहा, "टच किया तो 35 टुकड़ों में मिलोगे।" लेकिन अब उसने इन...
नेशनल डेस्क: प्रयागराज में एक दिलचस्प और विवादित मामला सामने आया है, जहां सुहागरात के दौरान पति को चाकू दिखाकर धमकाने वाली महिला ने खुद अपनी कहानी बयान की है। महिला पर आरोप था कि उसने पति को धमकी देते हुए कहा, "टच किया तो 35 टुकड़ों में मिलोगे।" लेकिन अब उसने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ये सब झूठ है। महिला ने बातचीत में बताया कि पीरियड्स के बावजूद मैंने अपने पति के साथ संबंध बनाए थे। इसके बाद पति ने अपनी लव स्टोरी सुनाई, जिस पर मैंने भी अपने एक अफेयर का खुलासा किया। इस बात से मामला और जटिल हो गया है। सुहागरात की यह रात अब बस एक सामान्य घटना नहीं रह गई, बल्कि पति-पत्नी के बीच एक गहरे विवाद और राज की तरह सामने आई है। इस मामले में अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आगे क्या खुलासे होंगे और सच्चाई किस ओर झुकेगी।
सितारा का खुलासा: मैं किसी अमन को नहीं जानती
मीडिया से बात करते हुए सितारा ने बताया कि उन्होंने किसी अमन नाम के शख्स को कभी नहीं बुलाया और न ही उन्हें जानते हैं। उन्होंने कहा कि सुहागरात के दिन ही कप्तान ने उनका फोन छीन लिया था और वे नहीं जानती कि उन्होंने किससे बात की। सितारा ने साफ तौर पर कहा कि वे अपने पति के झूठे आरोपों का सामना करेंगी और उन्हें जेल भेजवाएंगी।
रात के 2 बजे भागने वाली घटना पर भी उठा सवाल
वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि रात के करीब 2 बजे सितारा देवी किसी के साथ वहां से चली गई थीं। सितारा का कहना है कि लगातार मारपीट से तंग आकर वे जो भी पहला व्यक्ति मिला, उसके साथ चली गईं। हालांकि कप्तान निषाद और उनके पड़ोसी इस पूरी कहानी को पूरी तरह नकारते हैं। उनका कहना है कि कप्तान की यह पहली शादी है और अमन नाम का व्यक्ति इस मामले में एक रहस्य बना हुआ है।
समझौते के कागजात और वीडियो में छुपा सच
दिलचस्प बात यह है कि समझौते के स्टांप पेपर और वीडियो में खुद सितारा ने अमन के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर वे अमन को नहीं जानतीं, तो फिर यह सब कैसे संभव हो पाया?
डीसीपी का बयान: मामला विवाद नहीं, समझौते का है
यमुनापार के डीसीपी ने इस पूरे विवाद को आपसी विवाद बताया है और कहा कि इसमें किसी तरह की धमकी नहीं है। उन्होंने बताया कि कप्तान अब डिप्रेशन से उबरकर घर लौट रहे हैं, लेकिन अमन की एंट्री ने मामले को और जटिल बना दिया है। अब यह देखना बाकी है कि इस "शादी या साजिश" के पीछे की पूरी कहानी कैसे सामने आती है।