इंडिगो का दबदबा अब होगा खत्म! हवाई यात्रियों को मिलेगी राहत, सरकार ने 2 नए एयरलाइंस को दी मंजूरी

Edited By Updated: 24 Dec, 2025 06:27 PM

new airlines al hind air fly express get noc indigo monopoly ends

इंडिगो के सिस्टम फेल होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट्स पर घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे एयरलाइन एकाधिकार की समस्या उजागर हुई। केंद्र सरकार ने इसे सुधारने के लिए दो नई एयरलाइंस, ‘अल हिंद एयर’ और ‘फ्लाई एक्सप्रेस’ को एनओसी जारी किया। नए खिलाड़ी आने...

नेशनल डेस्क : जब देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का सिस्टम लड़खड़ाया, तो हजारों यात्रियों को एयरपोर्ट्स पर घंटों इंतजार करना पड़ा और कई लोग अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सके। इस संकट ने एक कड़वी सच्चाई उजागर कर दी कि भारतीय एविएशन सेक्टर में गिने-चुने खिलाड़ियों का दबदबा है।

लेकिन अब इस स्थिति में बदलाव की उम्मीद दिख रही है। केंद्र सरकार ने इस एकाधिकार को तोड़ने और यात्रियों को बेहतर विकल्प देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने दो नई एयरलाइंस, ‘अल हिंद एयर’ और ‘फ्लाई एक्सप्रेस’ को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी कर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि आने वाले समय में यात्रियों को हवाई टिकट बुक करने के लिए केवल एक या दो कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

अब नहीं चलेगी सिर्फ दो कंपनियों की मर्जी
भारतीय आसमान पर फिलहाल दो बड़े समूहों का दबदबा है: इंडिगो और टाटा समूह (एयर इंडिया)। आंकड़ों के अनुसार देश के भीतर उड़ान भरने वाले करीब 90 प्रतिशत यात्री इन दोनों समूहों की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जब किसी एक एयरलाइन में गड़बड़ी होती है, तो पूरा सिस्टम प्रभावित होता है और इसका सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ता है।

इस जोखिम को कम करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने ठोस कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि सरकार नई एयरलाइंस को प्रोत्साहित कर रही है ताकि बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़े। पिछले एक हफ्ते में मंत्रालय ने तीन नई कंपनियों की टीमों से मुलाकात की है। मंत्री जी का यह कदम स्पष्ट संकेत है कि अब सरकार बाजार में नए विकल्प खड़ा करना चाहती है ताकि मनमाने किराए और उड़ानों की लेटफी से यात्रियों को राहत मिल सके।

कौन हैं ये नए खिलाड़ी जो आसमान में भरने वाले हैं उड़ान?
जिन दो कंपनियों को अब एनओसी मिल चुका है, उनकी पृष्ठभूमि भी काफी दिलचस्प है। ‘अल हिंद एयर’ केरल स्थित अलहिंद ग्रुप का हिस्सा है, जो पहले से ही ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में बड़ा नाम रखता है। वहीं ‘फ्लाई एक्सप्रेस’ हैदराबाद की एक कंपनी है, जिसका अनुभव कुरियर और कार्गो सेवाओं में है।

इसके अलावा, ‘शंख एयर’ को पहले ही एनओसी मिल चुकी है। शंख एयर की योजना उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, वाराणसी, आगरा और गोरखपुर को जोड़ने की है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में छोटे शहरों (टियर-2 और टियर-3) के यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर होगी। सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत पहले ही स्टार एयर और फ्लाई91 जैसी छोटी कंपनियां अपना स्थान बना चुकी हैं, और अब ये नए खिलाड़ी इसमें और तेजी और विकल्प जोड़ेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!