Edited By Rohini Oberoi,Updated: 22 Nov, 2025 12:37 PM

पंजाबी संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी गायक हरमन सिद्धू (Harman Sidhu) का एक भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया है। इस दुर्घटना में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
नेशनल डेस्क। पंजाबी संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी गायक हरमन सिद्धू (Harman Sidhu) का एक भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया है। इस दुर्घटना में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मानसा में हुआ हादसा
हादसा पंजाब के मानसा जिले के गांव ख्याला के पास हुआ। जानकारी के अनुसार गत रात हरमन सिद्धू अपनी कार से अपने गांव ख्याला वापस जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हरमन सिद्धू को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: Shocking Video Viral: डॉक्टर हो या फिर मजदूर... ब्लॉगर हो या कुक, चली जाएगी सबकी नौकरी! Musk के इस Video ने बढ़ाई टेंशन

संगीत जगत और प्रशंसकों में शोक
हरमन सिद्धू जो 40 वर्ष के थे अपनी गायकी और पंजाबी संगीत में दिए योगदान के लिए जाने जाते थे। उनकी अचानक हुई मौत की खबर सुनते ही पंजाबी संगीत इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और सहकर्मी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।