Edited By Shubham Anand,Updated: 28 Oct, 2025 08:03 PM

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और उनके एक्स दामाद धनुष को एक अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी। चेन्नई पुलिस के मुताबिक, दोनों को ईमेल के जरिए धमकी मिली, जिसमें उनके घरों में बम होने का दावा किया गया था। जांच के बाद यह धमकी झूठी पाई गई। साइबर...
नेशनल डेस्क : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और उनके एक्स दामाद व अभिनेता धनुष को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दोनों सितारों को एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के ज़रिए धमकी भेजी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। तमिलनाडु पुलिस ने मंगलवार को बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को ईमेल मिले हैं जिनमें दावा किया गया है कि रजनीकांत और धनुष के घरों में बम लगाए गए हैं।
पहला ईमेल 27 अक्टूबर को मिला
चेन्नई के तेनाम्पेट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार, रजनीकांत के घर पर धमकी भरा पहला ईमेल 27 अक्टूबर की सुबह करीब 8:30 बजे मिला था। पुलिस अधिकारी ने बताया, “जब हमने रजनीकांत की टीम से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें बम निरोधक दस्ते की मदद की जरूरत नहीं है।” उसी दिन शाम 6:30 बजे दूसरा धमकी भरा ईमेल भेजा गया, लेकिन इस बार भी रजनीकांत की टीम ने सुरक्षा जांच करवाने से इनकार कर दिया।
पुलिस जांच में अफवाह निकली धमकी
न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल मिलने के बाद तेनाम्पेट पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ रजनीकांत के घर पहुंची थी। वहां सुपरस्टार के सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में प्रवेश नहीं किया, इसलिए धमकी झूठी प्रतीत होती है। पुलिस ने ईमेल में शामिल अन्य पतों पर भी तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। जांच में यह धमकी सिर्फ अफवाह निकली।
धनुष ने भी पुलिस मदद लेने से किया इनकार
अभिनेता धनुष को भी उसी दिन बम धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ था। हालांकि, पुलिस अधिकारी के मुताबिक धनुष ने भी पुलिस सहायता लेने से इनकार कर दिया। हाल के कुछ हफ्तों में तमिलनाडु की कई बड़ी हस्तियों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। साइबर क्राइम पुलिस इन ईमेल्स की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब चेन्नई पुलिस को इस तरह की धमकियां मिली हैं। 2 अक्टूबर को भी डीजीपी को ईमेल भेजे गए थे जिनमें दावा किया गया था कि कई वीआईपी के घरों और दफ्तरों में बम लगाए गए हैं। इनमें अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन और निर्देशक शेखर के घरों का भी जिक्र था। वहीं 9 अक्टूबर को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसने अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय के नीलांकरै स्थित घर पर बम रखने की धमकी दी थी।