Edited By Mehak,Updated: 02 Aug, 2025 02:19 PM

भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और सुरक्षा के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस बार 9 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी त्योहार की तिथि को लेकर कुछ भ्रम बना हुआ है, खासकर भद्रा काल को लेकर। ऐसे में आइए जानते हैं रक्षाबंधन की सही तिथि,...
नेशनल डेस्क : भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और सुरक्षा के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस बार 9 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी त्योहार की तिथि को लेकर कुछ भ्रम बना हुआ है, खासकर भद्रा काल को लेकर। ऐसे में आइए जानते हैं रक्षाबंधन की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और भद्रा के समय की पूरी जानकारी।
रक्षाबंधन कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होगी और 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी। पंचांग की उदया तिथि को मान्यता दी जाती है, इसलिए रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा।
भद्रा काल कब है?
भद्रा काल वह समय होता है जब शुभ कार्यों की मनाही होती है। इस बार भद्रा काल 8 अगस्त दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त सुबह 1:52 बजे तक रहेगा। अच्छी बात यह है कि 9 अगस्त को सुबह भद्रा समाप्त हो जाएगी, यानी राखी बांधने पर भद्रा का कोई असर नहीं पड़ेगा।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से रिश्तों में मिठास और समृद्धि बनी रहती है। इस बार रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक राखी बांधने का शुभ समय रहेगा।
राहुकाल से बचें
इस दिन सुबह 9:07 बजे से 10:47 बजे तक राहुकाल रहेगा, जिसमें राखी बांधना अशुभ माना जाता है। इस समय को छोड़कर किसी भी शुभ मुहूर्त में राखी बांधना उचित रहेगा।