विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर रामगोपाल यादव की विवादित टिप्पणी

Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 May, 2025 06:10 PM

ram gopal yadav s controversial comment on wing commander vyomika singh

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर रामगोपाल यादव ने विवादित टिप्पणी है।

नेशनल डेस्क: विंग कमांडर व्योमिका सिंह, जो हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आई थीं, उनके बारे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान व्योमिका सिंह पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, उन्होंने अन्य सेना के अधिकारियों की जातियों का भी जिक्र किया।

रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह को मंच पर "दिव्या सिंह" कहकर संबोधित किया, और फिर सपा सांसद आदित्य यादव के टोके जाने पर उन्होंने व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में टिप्पणी की। यह बयान मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में सपा के कार्यक्रम में दिया गया था।

यह पहली बार नहीं है कि किसी नेता ने महिला सैन्य अधिकारियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की हो। इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की टिप्पणी पर सख्त रुख अपनाया और कहा कि वे संवैधानिक पद पर हैं और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। मंत्री ने एमपी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!