पीडीए समुदाय के वोट हटाने की कोई भी साजिश सफल न हो: अखिलेश यादव

Edited By Updated: 08 Jan, 2026 12:51 PM

no conspiracy to remove the votes of the pda community should succeed akhilesh

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को प्रत्येक मतदाता व ‘पीडीए प्रहरी' से सतर्क रहने अपील की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के वोट हटाने की कोई भी साजिश सफल न हो। यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट...

नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को प्रत्येक मतदाता व ‘पीडीए प्रहरी' से सतर्क रहने अपील की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के वोट हटाने की कोई भी साजिश सफल न हो। यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ‘पीडीए प्रहरियों' की कोशिशों के बावजूद समुदाय के करोड़ों वोट पहले ही हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “हर मतदाता और हर एक ‘पीडीए प्रहरी' से एक बार फिर ये अपील है कि पीडीए समाज के वोटों को काटने की किसी भी साजिश को कामयाब न होने दें।

ये भी पढ़ें- दोस्ती या धोखा! भारत पर 500% टैरिफ लगा सकते हैं ट्रंप, क्या पुतिन से प्यार देश को पड़ेगा महंगा?

‘पीडीए प्रहरी' के प्रयासों के बावजूद भी अभी भी पीडीए समाज के करोड़ों वोट काटे गये हैं।” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पीडीए प्रहरी को हर बूथ पर गहन जांच पड़ताल करनी है और ‘एक भी वोट न कटने पाए, एक भी वोट न घटने पाए' के अपने नारे के साथ हम सबको फिर से जुट जाना है, हर एक वोट बचाना है। सपा नेता ने कहा, “हर मतदाता को याद दिलाइए कि मतदाता सूची में आपके नाम का महत्व क्या है। आने वाले दिनों में मतदाता सूची में नाम न होने को आधार बनाकर कहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कोई ऐसा काला कानून न ले आए, जिससे आपका नाम कागजों से गायब मानकर आपसे सबूत मांगे जाएं और आप अपने ही देश में बाहरी साबित कर दिए जाएं।”

ये भी पढ़ें- Good News! पेट्रोल वर्जन में आ गई Tata Safari, मिलेंगे दमदार फीचर्स और माइलेज, कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ऐसा कानून बना सकती है, जिससे आपके सारे अधिकार, धन-दौलत, सोना-चांदी, जमा-पूंजी, जमीन-जायदाद सब छीन लिए जाएं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जो भाजपा सरकार निर्विरोध चुनाव लड़वाने का खेल, खेल सकती है, वे चुनाव में नाम काटने के लिए कुछ भी कर सकती है क्योंकि चुनाव जीतकर सरकार बनाना और फिर भ्रष्टाचार करना तथा जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करना ही भाजपा और उनके संगी-साथियों की गुप्त मंशा है।” यादव ने मतदाताओं से चौकन्ना रहने की अपील की और सजग होकर मतदाता सूची का हिस्सा बनने को कहा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!