Edited By Archna Sethi,Updated: 10 Jun, 2025 09:39 PM

औद्योगिक विकास में क्रांतिकारी बदलाव शुरू
चंडीगढ़, 10 जून (अर्चना सेठी) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और मुख्य अतिथि अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य में औद्योगिक विकास में क्रांति लाने के लिए 12 नई पहलों की शुरुआत की, जिसके साथ पंजाब में औद्योगिक क्रांति के तहत औद्योगिक विकास और समृद्धि का एक नया युग शुरू हुआ।
अधिक जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये 12 पहलें पंजाब में औद्योगिक संचालन के तौर-तरीकों, उद्योगों और सरकार के बीच संवाद, उद्योगों द्वारा अपनी जमीन की कीमत प्राप्त करने और राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बनने के संबंध में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले राज्य सरकार सभी आवेदनों के लिए 45 दिनों में डीम्ड अप्रूवल सिस्टम को सुनिश्चित करेगी, जिसके तहत यह शर्त होगी कि व्यवसाय स्थापित करने या मौजूदा व्यवसाय के विस्तार के लिए सभी मंजूरियां और स्वीकृतियां अधिकतम 45 कार्यदिवसों में जारी की जाएंगी, जिससे निवेशकों की सबसे बड़ी चिंताओं में से एक - देरी और अनिश्चितता - का समाधान होगा।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कई मंजूरियां 60 से 120 कार्यदिवसों में प्रदान की जाती थीं और वास्तविक प्रक्रिया में अक्सर इससे भीअरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में उद्योगों को सुगम और राष्ट्रीय/वैश्विक प्रतिस्पर्धा के साथ कार्यशील होने को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे पंजाब की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘पंजाब उद्योग क्रांति’ राज्य और इसके उद्योगों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और रंगला पंजाब के विजन को साकार करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शुरू किया गया फास्ट-ट्रैक पोर्टल राज्य में भ्रष्टाचार-मुक्त औद्योगीकरण की शुरुआत को दर्शाता है।