Edited By Mehak,Updated: 25 Jul, 2025 04:57 PM

यूपी के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। बृज विहार इलाके में स्थित मानसी ज्वेलर्स में दो हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों रुपये के गहने लूट लिए। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से...
नेशनल डेस्क : यूपी के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। बृज विहार इलाके में स्थित मानसी ज्वेलर्स में दो हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों रुपये के गहने लूट लिए। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डिलीवरी बॉय बनकर दुकान में घुसे बदमाश
दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि दोनों बदमाश डिलीवरी बॉय के वेश में आए थे। पहले उन्होंने सामान्य ग्राहक की तरह बर्ताव किया, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने पैंट में छुपाए हुए हथियार निकाल लिए। जब एक कर्मचारी ने रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने टी-शर्ट ऊपर उठाकर बंदूक दिखाई और गालियां देकर डराने लगे।
कुछ ही मिनटों में लूटे लाखों के गहने
डर के मारे कर्मचारी कुछ नहीं कर पाए और बदमाश आराम से गहनों को बैग में भरते चले गए। कुछ ही मिनटों में वे 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोने के गहने लेकर फरार हो गए। कर्मचारियों के मुताबिक बदमाशों के पास हथियार थे और वे किसी भी हद तक जा सकते थे।
पुलिस ने की कार्रवाई, बदमाशों की तलाश जारी
वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। CCTV फुटेज जब्त कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए टीमें बना दी गई हैं। एसपी सिटी ने बताया कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय व्यापारियों में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के व्यापारियों में डर का माहौल है। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश तेज कर दी है।