Operation Sindoor पर रूस का रिएक्शन, पाक को संदेश- इससे पहले कि देर हो जाए, रुक जाओ!"

Edited By Updated: 07 May, 2025 06:05 PM

russia expresses deep concern at tensions between india pak

रूस ने भारत के मंगलवार रात  पाकिस्तान पर किए Operation Sindoor के बाद बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की। सरकारी समाचार ...

Moscow: रूस ने भारत के मंगलवार रात  पाकिस्तान पर किए Operation Sindoor के बाद बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की। सरकारी समाचार एजेंसी तास ने रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा के हवाले से कहा, “पहलगाम शहर के निकट आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव से हम बेहद चिंतित हैं।”


ये भी पढ़ेंः-एक ही एक्शन से घुटनों पर आया पाकिस्तानः  रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- भारत के साथ तनाव ‘खत्म'' करने के लिए तैयार 

जाखारोवा ने कहा कि रूस आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है, इसके सभी स्वरूपों का विरोध करता है तथा इस बुराई से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरे विश्व समुदाय के प्रयासों को एकजुट करने की आवश्यकता पर जोर देता है। रूस   पाक को संदेश देते हुए कहा कि इससे पहले कि देर हो जाए, रुक जाओ!"उन्होंने कहा, “हम संबंधित पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं ताकि क्षेत्र में स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके।”

 ये भी पढ़ेंः-'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- 'भारत के खिलाफ किसी एक्शन की सोचे भी न पाकिस्तान वर्ना...'

 

जाखारोव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के मद्देनजर एक बयान में कहा, “हमें उम्मीद है कि नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच मतभेदों को 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर घोषणापत्र के प्रावधानों के अनुसार द्विपक्षीय आधार पर शांतिपूर्ण, राजनीतिक व कूटनीतिक तरीकों से सुलझाया जाएगा।”पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' द्वारा 22 अप्रैल को किए गए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!