Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 Jul, 2025 11:19 AM

सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान करने वाली चीजें सामने आती रहती हैं। इंस्टाग्राम रील्स और वायरल कंटेंट की होड़ में कुछ लोग सभी हदों को पार करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर व्यूज के लिए कुछ लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि इंसानियत और संवेदनाएं सब पीछे छूट जाती...
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान करने वाली चीजें सामने आती रहती हैं। इंस्टाग्राम रील्स और वायरल कंटेंट की होड़ में कुछ लोग सभी हदों को पार करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर व्यूज के लिए कुछ लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि इंसानियत और संवेदनाएं सब पीछे छूट जाती हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसने लोगों को गुस्से और हैरानी में डाल दिया है। एक रूसी महिला ने एक चिंपांजी (ऑरंगुटान) के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की है जिसे देखकर लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है और इस महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है।
रूसी महिला बॉक्सर ने चिंपांजी को पिलाई 'वेप'
वायरल हो रहा यह वीडियो रूस की एक महिला बॉक्सर अनास्तासिया लुचकिना का है। अपनी इस वीडियो को लेकर वह इन दिनों इंटरनेट पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। दरअसल वीडियो में वह क्रीमिया के ताइगन सफारी पार्क में मौजूद एक ऑरंगुटान (दाना नाम की मादा चिंपांजी) को वेप (ई-सिगरेट) ऑफर करती दिख रही हैं। पहले अनास्तासिया लुचकिना खुद वेप करती है और फिर दाना को वेप देती है।
वीडियो में दाना ऑरंगुटान को कई बार वेप खींचते हुए देखा गया है। यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई।
'एनिमल क्रूरता का नया लेवल': सख्त कार्रवाई की मांग
कई लोगों ने इसे एनिमल क्रूरता का नया लेवल बताते हुए कड़ी निंदा की है। PETA UK समेत कई पशु अधिकार संगठनों ने इसे शर्मनाक बताते हुए सख्त एक्शन की मांग की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @CollinRugg नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर बहुत से लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। कई लोग रूसी महिला को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'ऐसा जानवरों के साथ कौन करता है। किस तरह की इंसान है यह?' वहीं, कुछ यूज़र्स ने इसे जानवरों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक बताया है और लुचकिना पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, एक यूजर ने लिखा है, 'मैंने यह पहले भी किया है वह ठीक हो जाएगी,' जो इस संवेदनहीन कृत्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।
इस घटना ने एक बार फिर जानवरों के प्रति मानवीय व्यवहार और सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में नैतिक सीमाओं के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।