22 जुलाई को UPI लेनदेन पर लगेगी ब्रेक, जानिए कौन से बैंक की सेवाएं कितनी देर के लिए होंगी बाधित, जानें क्या करें

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 02:51 PM

sbi users alert upi service will be closed for 45 minutes on july 22

अगर आप SBI के ग्राहक हैं और UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। SBI ने सोशल मीडिया 'X' पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि शेड्यूल मेंटेनेंस के कारण उनकी UPI सेवाओं में कुछ समय के लिए रोकी जाएगी।

नेशनल डेस्क: अगर आप SBI के ग्राहक हैं और UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। SBI ने सोशल मीडिया 'X' पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि शेड्यूल मेंटेनेंस के कारण उनकी UPI सेवाओं में कुछ समय के लिए रोकी जाएगी। यह अपडेट उन सभी SBI यूजर्स के लिए जरूरी है जो अपने डिजिटल लेन-देन के लिए UPI और अन्य डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर निर्भर करते हैं।

कब बंद रहेगी UPI सर्विस?

SBI के अनुसार 22 जुलाई, 2025 को रात 00:15 बजे से 01:00 बजे IST तक (यानी 45 मिनट के लिए) UPI सर्विस अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं रहेगी। इस दौरान आप सामान्य UPI लेन-देन नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें- अगस्त से बदल जाएगा नियम, अब सीधा लोन अकाउंट से कर पाएंगे UPI पेमेंट!

परेशान न हों, UPI Lite है विकल्प!

SBI ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि शेड्यूल मेंटेनेंस के इस दौरान वे डिजिटल भुगतान के लिए UPI LITE सेवाओं का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं। UPI Lite एक ऐसा फीचर है जो छोटे-छोटे लेन-देन के लिए UPI पिन की जरूरत को खत्म कर देता है और सीधे वॉलेट से पेमेंट करता है।

UPI LITE कैसे एक्टिवेट करें?

UPI LITE को एक्टिवेट करना बेहद आसान है:

  • BHIM SBI PAY ऐप डाउनलोड करें और उसे ओपन करें।
  • ऐप में आपको "UPI LITE" सेक्शन दिखेगा, उस पर टैप करें।
  • ऐप आपको सबसे पहले UPI LITE वॉलेट में पैसे लोड करने के लिए कहेगा।
  • जैसे ही आप पैसे लोड करते हैं, UPI LITE फीचर सक्रिय (Enable) हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! रील्स देखना होगा और भी आसान, इंस्टाग्राम पर बिना हाथ लगाए स्वाइप होंगी रील्स

UPI LITE की लिमिट और खासियतें

  • लोड करने की अधिकतम राशि: एक बार में आप UPI LITE वॉलेट में ₹2,000 तक लोड कर सकते हैं।
  • एक ट्रांजैक्शन की अधिकतम सीमा: एक बार में आप ₹500 तक का लेन-देन कर सकते हैं।
  • एक दिन में कुल खर्च: एक दिन में आप कुल ₹4,000 तक का खर्च कर सकते हैं।
  • UPI पिन की जरूरत नहीं: UPI LITE में छोटे भुगतान के लिए आपको पिन डालने की जरूरत नहीं होती है, जिससे लेन-देन बहुत तेज और आसान हो जाता है।
  • स्टेटमेंट में नहीं दिखते लेन-देन: UPI LITE के जरिए किए गए लेन-देन आपके बैंक स्टेटमेंट में सीधे नहीं दिखते, क्योंकि ये वॉलेट से कटते हैं। सिर्फ वॉलेट में पैसे लोड करने का लेन-देन ही स्टेटमेंट में दिखाई देगा।
  • कभी भी बंद करें: आप BHIM SBI Pay ऐप के जरिए कभी भी UPI LITE को बंद कर सकते हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!