अगस्त से बदल जाएगा नियम, अब सीधा लोन अकाउंट से कर पाएंगे UPI पेमेंट!

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 02:23 PM

big upi change from august pay directly from loan accounts

अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। अब आप अपनी क्रेडिट लाइन को सीधे UPI से जोड़कर पैसे निकाल पाएंगे और पेमेंट कर पाएंगे। यह UPI से जुड़ी सेवाओं में एक बड़ा बदलाव है।

नेशनल डेस्क: अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। अब आप अपनी क्रेडिट लाइन को सीधे UPI से जोड़कर पैसे निकाल पाएंगे और पेमेंट कर पाएंगे। यह UPI से जुड़ी सेवाओं में एक बड़ा बदलाव है।

PunjabKesari

NPCI ने जारी किया नया सर्कुलर

NPCI ने 10 जुलाई 2025 को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बैंकों को अपनी प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइंस को सीधे UPI से लिंक करने का निर्देश दिया गया है। इस सर्कुलर के अनुसार अगले महीने यानी अगस्त 2025 से बैंक की प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन की रकम का इस्तेमाल सीधे UPI के जरिए किया जा सकेगा।

पहले से अलग होंगे नए नियम

अभी तक UPI के जरिए क्रेडिट लाइन से केवल दुकानों पर सामान खरीदने की अनुमति थी। नए नियमों के तहत अब आप अपनी क्रेडिट लाइन की रकम से न केवल दुकानों पर पेमेंट कर पाएंगे बल्कि कैश भी निकाल सकेंगे, किसी को पैसे भेज सकेंगे और छोटे दुकानदारों को भी पेमेंट कर सकेंगे। यह सुविधा पहले उपलब्ध नहीं थी क्योंकि लोन ओवरड्राफ्ट को सीधे UPI से लिंक करने की अनुमति नहीं थी।

PunjabKesari

लोन अकाउंट सीधे UPI से लिंक होगा

इस नए नियम का मतलब है कि अब आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर, बॉन्ड, प्रॉपर्टी, गोल्ड या फिर पर्सनल और बिजनेस लोन ओवरड्राफ्ट को UPI से लिंक करके इस्तेमाल कर पाएंगे। सरल शब्दों में कहें तो अब आप Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे पॉपुलर थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स से सीधे अपने लोन अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! रील्स देखना होगा और भी आसान, इंस्टाग्राम पर बिना हाथ लगाए स्वाइप होंगी रील्स

अगले महीने से मिलेगी सर्विस

NPCI ने सभी UPI बैंक सदस्यों और क्रेडिट लाइन सुविधा देने वालों को निर्देश दिया है कि यह सुविधा 31 अगस्त 2025 तक लागू कर दी जाए। इससे UPI इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स को बड़ा फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया दुर्घटना पर विमानन मंत्री ने कहा- सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार, 'अटकलें न लगाएं'

क्या होती है क्रेडिट लाइन?

क्रेडिट लाइन एक तरह का लोन होता है, जिसे बैंक या कोई भी वित्तीय संस्था ग्राहकों की इनकम और क्रेडिट स्कोर के आधार पर अप्रूव करती है। बैंक द्वारा अप्रूव्ड इस क्रेडिट लाइन अकाउंट को आप अब सीधे UPI से लिंक करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!