School Holiday: यूपी, राजस्थान और दिल्ली समेत इन राज्यों में कल स्कूल बंद, जानें अपने जिले का हाल

Edited By Updated: 22 Jan, 2026 07:04 PM

schools will be closed tomorrow in these states including uttar pradesh rajast

उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण शीतलहर, घना कोहरा और सरस्वती पूजा को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। मौसम की गंभीर स्थिति और धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण शीतलहर, घना कोहरा और सरस्वती पूजा को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। मौसम की गंभीर स्थिति और धार्मिक आयोजनों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग राज्यों में स्कूलों के लिए अलग फैसले लिए गए हैं। 23 जनवरी 2026 को किन राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे, इसकी पूरी स्थिति नीचे दी जा रही है।

राज्यों के अनुसार स्कूलों की छुट्टी की स्थिति

उत्तर प्रदेश (UP): लखनऊ, नोएडा, कानपुर और गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
राजस्थान: जयपुर, बीकानेर, सीकर और चूरू में जिला कलेक्टरों ने कक्षा 1 से 5 तक की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश दिए हैं। कुछ जिलों में ठंड को देखते हुए 25 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
दिल्ली-NCR: दिल्ली-NCR में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए विंटर वेकेशन को 25 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा कई निजी स्कूलों में बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के मौके पर भी छुट्टी घोषित की गई है।
हरियाणा: गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक में राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 24 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण स्कूलों में लगातार छुट्टियां रहेंगी।
पंजाब: अमृतसर, लुधियाना और जालंधर में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि प्राथमिक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।
बिहार और मध्य प्रदेश: बिहार में भी कई जिलों में स्कूल बंद हैं। वहीं मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है, जिसका फैसला जिला प्रशासन ने किया है।
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा के कारण दो दिनों की छुट्टी दी गई है। बसंत पंचमी और उसके अगले दिन भी कई क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!