शर्मनाक घटनाः परिवार ने जिंदा बेटी का कर दिया ‘श्राद्ध'; सदमे में पीड़िता

Edited By Pardeep,Updated: 23 Jun, 2025 06:06 AM

shameful incident family performed  shraddha  of their living daughter

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक परिवार ने घर से भागकर दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने वाली अपनी जीवित और वयस्क बेटी का रविवार को ‘श्राद्ध' कर दिया।

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक परिवार ने घर से भागकर दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने वाली अपनी जीवित और वयस्क बेटी का रविवार को ‘श्राद्ध' कर दिया। कॉलेज की छात्रा के परिवार ने कहा कि श्राद्ध की रस्म इसलिए की गई क्योंकि उसने परिवार के सदस्यों का अपमान किया है और वह उनके लिए अब मर चुकी है। यह रस्म उसके एक व्यक्ति के साथ भागकर कहीं और शादी करने के 12 दिन बाद की गई। 

उसके चाचा सोमनाथ बिस्वास ने मीडिया से कहा, ‘‘वह हमारे लिए मर चुकी है। हमने उसकी शादी तय कर दी थी, लेकिन वह हमारी बात सुनना भी नहीं चाहती थी। उसने हमें इस तरह छोड़कर बदनामी कराई। बहुत हो गया।'' ‘श्राद्ध' की सभी रस्में निभाई गईं, जिसमें सिर मुंडवाना भी शामिल था। पुजारी द्वारा श्राद्ध अनुष्ठान के आयोजन के दौरान युवती की मालायुक्त तस्वीर रखी गई थी। 

युवती की मां ने कहा, ‘‘हमने उसके सभी निजी सामान भी जला दिए हैं।'' परिवार ने स्थानीय कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा की शादी तय कर दी थी, लेकिन उसने विद्रोह कर दिया। परिवार में कई बार बहस होने के बाद, वह घर छोड़कर एक ऐसे युवक के साथ चली गई जो दूसरे धर्म का था। 

बिस्वास ने यह स्पष्ट नहीं किया कि युवक के दूसरे धर्म का होने के कारण उनके निर्णय पर प्रभाव पड़ा या नहीं। बिस्वास के अनुसार, लड़की के पिता विदेश में काम करते हैं लेकिन उन्होंने परिवार के निर्णय का समर्थन किया है। नवविवाहित जोड़े के करीबी सूत्रों ने बताया कि महिला जिले में कहीं और अपने ससुराल वालों के साथ है और मनोवैज्ञानिकों द्वारा उसकी काउंसलिंग की जा रही है। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें घटना के बारे में पता चला है, लेकिन हम अपने स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि वह वयस्क है। इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!