Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Sep, 2025 10:44 PM

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा के निर्देश पर एक बड़ी राहत पहल शुरू की है। बोर्ड ने कटरा और रियासी व उधमपुर जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन...
नेशनल डेस्क: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा के निर्देश पर एक बड़ी राहत पहल शुरू की है। बोर्ड ने कटरा और रियासी व उधमपुर जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित 1000 से अधिक परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
400 परिवारों को दी गई शुरुआती सहायता
शुरुआती चरण में, श्राइन बोर्ड ने 400 परिवारों के लिए राहत सामग्री रियासी जिला प्रशासन को सौंपी है, ताकि इसे प्रभावित लोगों तक तुरंत पहुंचाया जा सके। इस राहत सामग्री में सूखा राशन किट, बर्तन, कंबल, दवाइयाँ, बाल्टियाँ, तिरपाल और टेंट जैसी ज़रूरी चीज़ें शामिल हैं, जो आपदा के बाद की स्थिति में इन परिवारों की तत्काल ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करेंगी।
क्षतिग्रस्त घरों वाले परिवारों को दी शरण
इसके अलावा, जिला प्रशासन के अनुरोध पर, उन परिवारों को भी मदद दी गई है जिनके घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुराने दरूर गांव के ऐसे परिवारों को श्राइन बोर्ड के कटरा स्थित निहारिका परिसर के शक्ति भवन में अस्थायी रूप से रहने की जगह दी गई है, ताकि इस मुश्किल समय में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
समुदाय के प्रति श्राइन बोर्ड की प्रतिबद्धता
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सचिन कुमार वैश्य ने स्थानीय समुदाय को, विशेष रूप से संकट के समय, समर्थन देने के लिए बोर्ड की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने यह भी कहा कि श्राइन बोर्ड जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करेगा। यह पहली बार नहीं है जब श्राइन बोर्ड ने इस तरह की पहल की है। इससे पहले, कोविड-19 महामारी और अन्य आपदाओं के दौरान भी बोर्ड ने समुदाय की सेवा के लिए ऐसे ही कदम उठाए थे।