चंद सेकंड का गुस्सा और अगले ही पल जमीन पर पड़ी मिली गर्लफ्रेंड की लाश.... लिव-इन पार्टनर ने अपने हाथों से दी भयानक मौत

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 04:32 PM

sidkul police station  haridwar lover murdered girlfriend slitting throat

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सरेराह गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना न केवल इलाके में सनसनी फैला गई बल्कि रिश्तों में छिपे घातक अंतर्विरोधों को भी...

नेशनल डेस्क:  हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सरेराह गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना न केवल इलाके में सनसनी फैला गई बल्कि रिश्तों में छिपे घातक अंतर्विरोधों को भी उजागर कर गई।

क्या था मामला?
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के आजाद नगर, कटहली बाग निवासी वरुण यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन हंसिका यादव कई सालों से हरिद्वार में रहकर एक निजी कंपनी में काम कर रही थी। हंसिका का प्रेम संबंध उसी के ही जिले के हुसैनगंज निवासी प्रदीप कुमार से चल रहा था। दोनों पिछले चार वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे और साथ ही हरिद्वार के सिडकुल इलाके में रहते थे।

 करीब एक महीने पहले हंसिका और प्रदीप के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद हंसिका ने सिडकुल स्थित घर छोड़ दिया और रोशनाबाद में अपनी सहेली के पास रहने चली गई। वहीं प्रदीप, वरुण के साथ हेतमपुर गांव में रहने लगा। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत पूरी तरह बंद हो चुकी थी।

 मंगलवार को किसी बात को लेकर हंसिका और प्रदीप की मुलाकात हुई, लेकिन यह मुलाकात जानलेवा बन गई। प्रदीप ने गुस्से में आकर एक धारदार हथियार से हंसिका का गला रेत दिया। वारदात उस समय हुई जब दोनों बीच रास्ते में थे। आस-पास मौजूद लोगों ने घायल हंसिका को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी — डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्यारोपी फरार, तलाश जारी
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रदीप कुमार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। आरोपी की तलाश के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया है और उसे जल्द पकड़ने का दावा किया गया है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!