NHAI ने Toll नियमों में किया बड़ा बदलाव... 15 नवंबर 2025 से नया टोल नियम देशभर में लागू

Edited By Updated: 06 Oct, 2025 11:48 AM

signboards highway network special qr codes highway nhai

नेशनल हाईवे पर सफर करना अब और ज्यादा स्मार्ट और सुविधाजनक होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाईवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई डिजिटल पहल की घोषणा की है, जिसके तहत देशभर के हाइवे नेटवर्क पर जल्द ही खास QR कोड युक्त...

नेशनल डेस्क: नेशनल हाईवे पर सफर करना अब और ज्यादा स्मार्ट और सुविधाजनक होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाईवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई डिजिटल पहल की घोषणा की है, जिसके तहत देशभर के हाइवे नेटवर्क पर जल्द ही खास QR कोड युक्त साइनबोर्ड लगाए जाएंगे। ये बोर्ड सिर्फ दिशा या दूरी नहीं दिखाएंगे, बल्कि स्कैन करते ही आपको उस लोकेशन से जुड़ी अहम जानकारी और इमरजेंसी संपर्क नंबर भी मुहैया कराएंगे।

 क्या होगा इन QR कोड्स में?
इन वर्टिकल साइनबोर्ड्स में लगे QR कोड्स को कोई भी अपने स्मार्टफोन से स्कैन कर सकेगा, जिसके बाद उन्हें नीचे दी गई जानकारी सीधे मिल जाएगी:
जिस नेशनल हाईवे पर हैं, उसका नंबर
हाईवे का विशेष चेनेज (Chainage) या लोकेशन कोड
वहां पेट्रोलिंग कर रही टीम के नंबर
टोल प्लाजा प्रबंधक व रेजिडेंट इंजीनियर का संपर्क
और सबसे जरूरी – हाईवे इमरजेंसी हेल्पलाइन 1033
यह सिस्टम सड़क सुरक्षा को नई ऊंचाई पर ले जाएगा, क्योंकि हादसे या किसी अन्य संकट की स्थिति में यूज़र तुरंत सहायता मांग सकते हैं।

कहां लगाए जाएंगे ये स्मार्ट साइनबोर्ड?
NHAI के अनुसार, ये QR कोड युक्त बोर्ड विशेष रूप से उन जगहों पर लगाए जाएंगे जहां इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है:
हाईवे की शुरुआत और अंत बिंदु
टोल प्लाज़ा
रेस्ट एरिया और फूड प्लाजा
ट्रक पार्किंग जोन
अन्य प्रमुख साइनेज लोकेशन
यह तकनीक हाईवे यूजर्स को स्थानीय सेवाओं से जोड़ने, रूट संबंधी स्पष्टता देने और किसी भी असुविधा की स्थिति में फौरन मदद लेने में कारगर होगी।

 डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम – टोल नियमों में बदलाव
QR साइनबोर्ड्स के साथ-साथ, टोल भुगतान के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया जा रहा है। 15 नवंबर 2025 से नया टोल नियम देशभर में लागू हो जाएगा, जिसमें:
यदि आपके वाहन में फास्टैग नहीं है या वह किसी तकनीकी कारण से काम नहीं कर रहा, तो:
अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं, तो आपको केवल 1.25 गुना टोल देना होगा।
जबकि कैश से भुगतान करने पर दोगुना टोल लागू रहेगा।
इस बदलाव का मकसद स्पष्ट है – डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना और कैश ट्रांजैक्शन को सीमित करना।

सरकार की मंशा – स्मार्ट रोड, स्मार्ट यूज़र
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, यह पहल यूज़र एक्सपीरियंस, सुरक्षा और पारदर्शिता को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। डिजिटल साइनबोर्ड्स जहां एक ओर हाईवे पर तकनीकी जागरूकता को बढ़ाएंगे, वहीं नए टोल नियम डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती देंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!