पाक में हर माह 40-60 सिंधी लड़कियों का करवाया जा रहा धर्म परिवर्तन

Edited By Tanuja,Updated: 12 Sep, 2019 03:48 PM

sindhi foundation to hold protest against abduction forceful conversion in pak

अमेरिका में रहने वाला सिंधी समुदाय पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान आवाज बुलंद करेगा। पाकिस्तान में ...

वाशिंगटनः अमेरिका में रहने वाला सिंधी समुदाय पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान आवाज बुलंद करेगा। पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का अपहरण कर उन्हें जबरन इस्लाम कबूल करवाने के खिलाफ 'सिंधी फाउंडेशन' 26 सितंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले इस सत्र के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा । 'सिंधी फाउंडेशन' पाकिस्तान में हो रहे धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा है ।

PunjabKesari

सिंधी फाउंडेशन अब 26 सितंबर को SaveSindhiGirl के बैनर तले ये विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है। 26 सितंबर को यूएनजीए के सत्र को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संबोधित करेंगे। सिंधी फाउंडेशन का दावा है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में जबरन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आए है। सिंधी फाउंडेशन का दावा है, 'पाकिस्तान में हर साल करीब 1000 सिंधी हिंदू लड़कियों को अगवा कर उनकी जबरदस्ती शादी करवाई जाती है, उनका धर्म बदला जाता है। हर महीन करीब 40-60 सिंधी लड़कियों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।

PunjabKesari

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के मुताबिक जनवरी 2004 से मई 2018 तक सिंधी लड़कियों के अगवा किए जाने के 7430 मामले सामने आए है। ये वह आंकड़े हैं जिनमें कई मामले में केस ही दर्ज नहीं किए गए है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि सिंधी लड़कियों के अपरण औऱ उनके जबरन धर्म परिवर्तन के मामले कहीं और ज्यादा होंगे। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के मुताबिक जब परिजन अपनी बेटी के अपरहण की शिकायत लेकर पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस सुनवाई नहीं करती है ना ही एफआईआर दर्ज करती है।सिंधी फाउंडेश का दावा है कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के साथ हो रहे इस अत्याचार में कई राजनेता, धार्मिक नेता और पाकिस्तानी सेना तक शामिल है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!