Nepal Bans Instagram: नेपाल के अलावा इन देशों में भी लग चुका है Instagram पर बैन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

Edited By Updated: 10 Sep, 2025 10:34 AM

social media banned in nepal 26 apps including facebook instagram and x banned

नेपाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगा दी है जिन्होंने खुद को देश के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर नहीं कराया था। रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई सात दिन की समय सीमा खत्म होने के बाद फेसबुक,...

नेशनल डेस्क। नेपाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगा दी है जिन्होंने खुद को देश के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर नहीं कराया था। रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई सात दिन की समय सीमा खत्म होने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और एक्स (पूर्व में ट्विटर) समेत कुल 26 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब नेपाल में युवा और छात्र सरकार के खिलाफ 'जेन जेड' आंदोलन चला रहे हैं। सरकार का मानना है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर राष्ट्रविरोधी और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री फैलाई जा रही थी।

नेपाल से पहले इन देशों में भी लगे हैं बैन

यह पहली बार नहीं है जब किसी देश ने सोशल मीडिया पर रोक लगाई हो। नेपाल से पहले भी कई देशों ने अलग-अलग कारणों से इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया है:

PunjabKesari

चीन: चीन में 2009 से ही इंस्टाग्राम पर बैन है। इसका मुख्य कारण हांगकांग में हुए विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलने से रोकना था। चीन अपनी जनता पर सख्त नियंत्रण रखता है और इसके लिए WeChat और Weibo जैसे लोकल प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देता है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में हड़कंप! इस जाने-माने क्रिकेटर ने भेजी थी अश्लील तस्वीर... ट्रांसजेंडर बांगर ने किया  चौंकाने वाला खुलासा

PunjabKesari

उत्तर कोरिया: यहां इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत सीमित है। आम जनता के लिए इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से बंद हैं। केवल कुछ उच्च पदस्थ अधिकारी और सरकारी कर्मचारी ही इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

PunjabKesari

ईरान: 2022 में ईरान ने भी इंस्टाग्राम पर बैन लगा दिया था। सरकार ने यह कदम तब उठाया जब देश में विरोध प्रदर्शन बढ़े और सरकार उन्हें रोकना चाहती थी। ईरानी नागरिक अब VPN का इस्तेमाल करके इन प्लेटफॉर्म्स तक पहुँचते हैं।

रूस: यूक्रेन युद्ध के दौरान मार्च 2022 में रूस ने इंस्टाग्राम पर बैन लगाया। सरकार का आरोप था कि इंस्टाग्राम रूस के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री फैला रहा था।

तुर्की: तुर्की ने अगस्त 2024 में कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम पर अस्थायी रोक लगाई थी। सरकार ने कहा था कि इंस्टाग्राम देश के नियमों का पालन नहीं कर रहा था।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!