X Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पड़ा ठप, सैंकड़ों यूजर्स हुए परेशान, ChatGPT भी डाउन

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 05:51 PM

social media platform x is down

मंगलवार शाम को  भारत में एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) की सर्विस ठप होती नजर आई है। यूजर्स को अपनी ही फीड नहीं दिख रही है। एक्स खोलने पर पेज रिफ्रेश नहीं हो रहा है और Something went wrong. Try reloading का संदेश आ रहा है।

X Down:  एक्स डॉट कॉम (पहले ट्विटर) मंगलवार शाम 5:35 के करीब अचानक ठप पड़ गया। यूजर्स न नई पोस्ट देख पा रहे हैं और न ही कोई अपडेट कर पा रहे थे। यह समस्या सिर्फ X तक सीमित नहीं रही, बल्कि ChatGPT और Spotify जैसी लोकप्रिय सेवाएं भी एक साथ डाउन हो गईं थी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह गड़बड़ी सभी यूजर्स को प्रभावित कर रही है या केवल कुछ क्षेत्रों में ही दिक्कत आई। कितनी वेबसाइटें इस आउटेज की चपेट में आई हैं, इस बारे में भी फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं है।

इस बड़े आउटेज के पीछे वजह Cloudflare के सर्वर्स में आई तकनीकी खराबी मानी जा रही है। Cloudflare एक प्रमुख इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो दुनियाभर की वेबसाइटों को सुरक्षा प्रदान करने, साइबर हमलों से बचाने और भारी ट्रैफिक के दौरान वेबसाइटों को बिना रुके चलाने जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराती है। उनके सर्वर में आई समस्या के कारण कई प्लेटफॉर्म एक साथ प्रभावित हुए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!