Asia Cup 2025 में क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, मैदान पर खेलते वक्त हुआ पिता का निधन, जीत के बाद मिली खबर

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 09:23 AM

sri lankan team dunith wellalage father died super four asia cup 2025

क्रिकेट के मैदान पर जश्न का माहौल था, लेकिन एक खिलाड़ी की जिंदगी में उस वक्त गहरा मातम पसरा हुआ था। एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंकाई टीम जहां सुपर-4 में पहुंचने की खुशी मना रही थी, वहीं टीम के 22 वर्षीय स्पिनर...

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर जश्न का माहौल था, लेकिन एक खिलाड़ी की जिंदगी में उस वक्त गहरा मातम पसरा हुआ था। एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंकाई टीम जहां सुपर-4 में पहुंचने की खुशी मना रही थी, वहीं टीम के 22 वर्षीय स्पिनर दुनिथ वेलालागे के लिए यह पल ज़िंदगी के सबसे दुखद लम्हों में बदल गया। इस युवा खिलाड़ी को मैच खत्म होने के बाद पता चला कि उनके पिता का निधन हो चुका है।

मैच के बाद टूटा दुखद समाचार
18 सितंबर को अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर ग्रुप बी में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। लेकिन इस जीत का जश्न उस समय फीका पड़ गया जब टीम मैनेजर ने मैच के बाद दुनिथ वेलालागे को यह जानकारी दी कि उनके पिता सुरंगा वेलालागे का कोलंबो में निधन हो चुका है। मैच के दौरान और जीत के पल तक दुनिथ को इस त्रासदी की कोई भनक नहीं थी। वह मैदान पर खेल रहे थे, अपने देश के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन हजारों किलोमीटर दूर उनका परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ था।

मैदान पर संघर्ष, लेकिन दिल में चल रहा था तूफान
गुरुवार का मुकाबला वेलालागे के लिए वैसे भी आसान नहीं था। यह उनका एशिया कप 2025 का पहला और टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां मुकाबला था। उन्हें कप्तान ने आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी दी - लेकिन अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद नबी ने इस ओवर में उनका पूरी तरह सामना करते हुए लगातार पांच छक्के जड़ दिए। पहली तीन गेंदों पर छक्का खाने के बाद अगली गेंद नो बॉल रही, और उसके बाद दो और छक्के लग गए। इस ओवर ने ना सिर्फ उनकी गेंदबाजी पर सवाल खड़े किए, बल्कि शायद उनके आत्मविश्वास पर भी असर डाला। लेकिन उस समय किसी को नहीं पता था कि उनके जीवन में इससे भी बड़ा तूफान आ चुका है।

जश्न के बीच टूटा दिल, टीम छोड़ी
मैच खत्म होने के बाद जैसे ही यह सूचना उन्हें दी गई, दुनिथ वेलालागे ने तुरंत टीम से अलग होकर स्वदेश लौटने का फैसला किया, ताकि वह इस कठिन समय में अपने परिवार के साथ रह सकें। उनकी यह व्यक्तिगत क्षति श्रीलंकाई टीम के लिए भी भावनात्मक झटका बन गई, जिसने एशिया कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

श्रीलंका का अगला सफर और वेलालागे की गैरमौजूदगी की चिंता
श्रीलंका की टीम अब सुपर-4 में प्रवेश कर चुकी है, जहां उसे 20 सितंबर को बांग्लादेश, 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत से भिड़ना है। इन मुकाबलों से पहले टीम का आत्मविश्वास मजबूत है, लेकिन वेलालागे की मौजूदगी पर अब संशय है। यह साफ नहीं है कि वह टूर्नामेंट में आगे खेल पाएंगे या नहीं, क्योंकि पारिवारिक शोक के चलते उनकी वापसी फिलहाल अनिश्चित नजर आ रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!