पाकिस्तान की फिर 'गीदड़ भभकी', कहा- कोई हल नहीं निकला तो अंजान विनाशकारी होगा

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 02 Jun, 2025 02:22 PM

tension between india and pakistan statement by general sahir shamshad mirza

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसी बीच पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने भारत-पाक संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है।

नेशनल डेस्क: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इसी बीच पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने भारत-पाक संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच चल रहे विवादों का हल नहीं निकाला गया तो इसका अंजाम बेहद विनाशकारी हो सकता है। पाकिस्तानी सेना के 'ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी' के प्रमुख जनरल मिर्जा ने सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रक्षा सम्मेलन ‘शांगरी-ला डायलॉग’ के मंच से यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “अब समय आ गया है कि संघर्ष को सिर्फ रोकने तक सीमित न रखा जाए बल्कि उसका स्थायी समाधान तलाशा जाए। तभी शांति कायम रह सकती है।”

कश्मीर को बताया 'मूल मुद्दा'

जनरल मिर्जा ने अपने भाषण में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच अगर किसी एक मसले को सबसे बड़ा कारण माना जाए तो वह कश्मीर है। उन्होंने कहा, “हमेशा देखा गया है कि जब कोई संकट नहीं होता तो कश्मीर पर कोई चर्चा नहीं होती। लेकिन असली हल तभी संभव है जब कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और वहां के लोगों की इच्छाओं के अनुरूप सुलझाया जाए।”

भारत की सख्ती से बैकफुट पर पाकिस्तान?

विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई और हालिया सैन्य गतिविधियों ने पाकिस्तान को दबाव में ला दिया है। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया का असर अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दिखने लगा है। जनरल मिर्जा का यह बयान इसी दबाव का संकेत माना जा रहा है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!