ठक ठक ठक, हैलो सर! 'आपकी गाड़ी के टायर से...' कहने वाले गैंग से हो जाएं सावधान, नहीं तो मिनटों में हो जाएंगे कंगाल

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 01:06 PM

thak thak gang this gang targets people sitting in a car know how to avoid

'ठक-ठक' गैंग का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक ऐसा अपराधी गिरोह है जो गाड़ियों में बैठे लोगों को अनोखे और चालाकी भरे तरीके से निशाना बनाता है। ये गैंग सड़कों पर खासकर रात के समय और ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी डरावनी हरकतों को अंजाम देता है। आइए जानते...

नेशनल डेस्क। 'ठक-ठक' गैंग का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक ऐसा अपराधी गिरोह है जो गाड़ियों में बैठे लोगों को अनोखे और चालाकी भरे तरीके से निशाना बनाता है। ये गैंग सड़कों पर खासकर रात के समय और ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी डरावनी हरकतों को अंजाम देता है। आइए जानते हैं क्या है इस गैंग का तरीका और कैसे आप इससे बच सकते हैं।

ऐसे फंसाती है ये गैंग

यह गैंग अपने शिकार को फंसाने के लिए एक खास तरीका अपनाता है।

ध्यान भटकाना: गैंग का कोई सदस्य गाड़ी की खिड़की या दरवाजे पर अचानक जोर से 'ठक-ठक' करता है। जब ड्राइवर शीशा नीचे करता है तो वे कहते हैं, "आपके टायर से धुआं निकल रहा है," "गाड़ी के नीचे से कुछ गिर गया है," या "गाड़ी का पेट्रोल लीक हो रहा है।"

PunjabKesari

लूट को अंजाम देना: जैसे ही ड्राइवर बाहर निकलकर देखने लगता है गैंग के दूसरे सदस्य गाड़ी के दूसरे दरवाजे से या शीशा खोलकर अंदर बैठे लोगों को डराकर उनका कीमती सामान जैसे पर्स, मोबाइल, गहने और लैपटॉप चुरा लेते हैं। यह सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि पीड़ित को समझने का मौका ही नहीं मिलता।

यह भी पढ़ें: 'इसे खत्म कर दो, छोड़ो मत सिद्धू!' रात के अंधेरे में बोली बेवफा पत्नी, एक छाती पर बैठा तो दूसरे ने प्राइवेट पार्ट पर लगातार...

कौन होता है इनका शिकार?

'ठक-ठक' गैंग अक्सर उन गाड़ियों को निशाना बनाता है जिनमें परिवार के लोग यात्रा कर रहे हों या जिनमें बैग और कीमती सामान साफ नजर आ रहा हो। महिलाएं और बुजुर्ग इनके आसान शिकार होते हैं। ये गैंग भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक जाम में भी सक्रिय रहते हैं क्योंकि वहां से भागना आसान होता है।

Shocking: दुनिया में आने वाला है महासंकट! नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, 2025 के आखिरी 3 महीने...

गैंग का नेटवर्क कितना बड़ा है?

माना जाता है कि यह गैंग 2000 के दशक में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में उभरा। पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए कई अभियान चलाए हैं और सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन इस गैंग का नेटवर्क बहुत बड़ा है और इसे पूरी तरह से खत्म करना मुश्किल है। पुलिस का मानना है कि इस गैंग के पीछे कुछ बड़े अपराधी भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पति ने पूछा ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई पत्नी, बोला- 'क्या तुम्हारा बॉस...'? फिर सामने आया वो वाला सच

ठक-ठक गैंग से कैसे बचें?

सावधानी ही बचाव का सबसे बड़ा मंत्र है। इस गैंग से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है:

गाड़ी के दरवाजे लॉक रखें: गाड़ी चलाते समय हमेशा सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। अगर कोई ठक-ठक करे तो शीशा बिल्कुल न खोलें।

यह भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट पर आफत: आसमान से गिरी बिजली, ठप हुआ DVOR सिस्टम, कई उड़ानें अटकीं

कीमती सामान छुपाकर रखें: अपना मोबाइल, पर्स और बैग जैसी कीमती चीजें डैशबोर्ड या सीट पर न रखें। इन्हें गाड़ी के बूट स्पेस (डिक्की) में रखें।

संदिग्ध लोगों से बचें: ट्रैफिक जाम या सुनसान जगहों पर किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करने से बचें।

सजग रहें: अगर कोई अचानक आपको गाड़ी रोकने को कहे, तो घबराएं नहीं और सुरक्षित जगह पर जाकर ही गाड़ी रोकें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!