Edited By Mansa Devi,Updated: 11 Jan, 2026 05:08 PM

अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को खत्म करके विकसित भारत जी राम जी योजना लाये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए रविवार को दावा किया कि जिन...
नेशनल डेस्क: अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को खत्म करके विकसित भारत जी राम जी योजना लाये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए रविवार को दावा किया कि जिन सांप्रदायिकता ताकतों ने राष्ट्रपिता की हत्या की थी, आज वही देश से उनका नाम मिटाकर उनके सपनों को चकनाचूर करना चाहती हैं।
शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर 'वी बी जी राम जी' करने के विरोध में रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, गौरीगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का सपना साकार हो रहा था क्योंकि राष्ट्रपिता चाहते थे कि विकास योजनाए गांव में बने विकास का खाका गांव में तैयार हो, गांव खुशहाल हों और सभी के हाथ में रोजगार हो।
उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए कांग्रेस ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना शुरू की थी जिसमें 90 फीसदी का बजट केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत का बजट राज्य सरकार वहन करती थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि नई योजना में केंद्र सरकार 60 फीसदी और राज्य सरकार 40 प्रतिशत का भुगतान करेगी। भाजपा पर तीखा हमले करते हुए सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी को पूरा देश राष्ट्रपिता मानता है और भाजपा उन्हीं का नाम खत्म करना चाहती है। शर्मा ने दावा किया कि उनके नाम की योजना को भारतीय जनता पार्टी ने एक षड्यंत्र के तहत बदलकर वी बी - जी राम जी कर दिया जिसमें मजदूरों के हितों को ध्यान में नहीं रखा गया है।
शर्मा ने कहा, "मैं अमेठी के आंकड़े पेश कर रहा हूं जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में 1073 परिवारों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार मिला है। यही नहीं, मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कामों का 21 करोड़ 70 लाख 582 रुपये का भुगतान अब तक सरकार की तरफ से नहीं आया है और वित्तीय वर्ष पूरा होने वाला है।” शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस नई योजना के खिलाफ 12 जनवरी से 29 जनवरी तक राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाएगी जिसका नाम 'मनरेगा बचाओ संग्राम' रखा गया है। सांसद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इसका नेतृत्व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी।