सरकार ने किया बड़ा ऐलान: GST में हुई भारी कटौती...अब मिलेगा AC और TV सस्ता, जानें कहां कितना होगा फायदा

Edited By Updated: 21 Sep, 2025 05:31 PM

the government made a big announcement gst has been drastically reduced ac

सरकार ने AC और बड़े टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है. यह नया नियम 22 सितंबर से लागू है। इस कटौती से ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब ₹35,000 का AC ₹3,150 तक और ₹20,000 का TV ₹2,000 तक सस्ता हो जाएगा. यह फैसला...

नेशनल डेस्क: सरकार ने TV और AC जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर GST घटाने का बड़ा फैसला लिया है। अब तक इन पर 28% GST लगता था, जिसे घटाकर 18% कर दिया गया है। यह नया नियम 22 सितंबर से लागू हो गया है। इस कदम से अब ये सामान खरीदना काफी सस्ता हो जाएगा, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी।

क्या-क्या होगा सस्ता?
इस GST कटौती का सीधा फायदा AC, बड़े स्क्रीन वाले TV (32 इंच से ऊपर), डिशवॉशर और मॉनिटर जैसी चीजों पर मिलेगा. यह फैसला खास तौर पर फेस्टिव सीजन से पहले आया है, जब इन सामानों की मांग सबसे ज्यादा होती है।


AC की कीमत में कितनी कमी?
GST घटने से AC की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट आएगी.
₹35,000 की कीमत वाला AC: इस पर पहले 28% GST के हिसाब से ₹6,800 टैक्स लगता था. अब 18% GST के साथ यह टैक्स घटकर सिर्फ ₹3,150 रह जाएगा।
ग्राहकों को फायदा: इसका मतलब है कि अब ₹35,000 वाला AC आपको ₹31,850 में मिल सकता है, यानी ₹3,150 तक की बचत होगी. सामान्य तौर पर एक मध्यम श्रेणी का AC ₹1,500 से ₹2,500 तक सस्ता हो जाएगा।


TV की कीमत में कितनी कमी?
बड़े स्क्रीन वाले TV भी अब काफी सस्ते मिलेंगे:
₹20,000 की कीमत वाला TV: इस पर पहले 28% GST के हिसाब से ₹5,600 टैक्स लगता था. अब 18% GST के साथ यह टैक्स घटकर ₹3,600 रह जाएगा।
ग्राहकों को फायदा: इस तरह ₹20,000 का TV अब आपको लगभग ₹21,600 में मिल सकता है, यानी लगभग ₹2,000 की सीधी बचत होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!