Edited By Parveen Kumar,Updated: 19 May, 2025 06:35 PM

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक शादी से पहले दहेज की मांग को लेकर बड़ा विवाद हो गया। यह मामला मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक शादी से पहले दहेज की मांग को लेकर बड़ा विवाद हो गया। यह मामला मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
लड़की की शादी कोपागंज थाना क्षेत्र के भेलाबाध गांव निवासी विनय कुमार से तय हुई थी। शादी की तारीख करीब थी, कार्ड भी बंट चुके थे और तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन तभी दूल्हे ने दुल्हन को फोन कर दहेज की मांग कर दी।
इसके बाद भी बात बनी रही और 18 मई 2025 को तिलक की रस्म के लिए लड़की पक्ष विनय के घर गया। वहां दूल्हे ने अचानक 20 लाख रुपये और एक कार की मांग कर दी। उसने कहा कि जब तक पूरी रकम और गाड़ी नहीं मिलती, तब तक तिलक नहीं कराऊंगा। जबकि पहले से तय था कि लड़की पक्ष 12 लाख रुपये और एक कार देगा।
पिता ने बताया कहां-कहां खर्चे 8 लाख रुपये
- सगाई में 4 लाख रुपये नकद दिए गए।
- 1 लाख रुपये घर बनाने के लिए खाते में ट्रांसफर किए।
- और 3 लाख रुपये सगाई समारोह में खर्च हुए।
बहस और समझाने की बहुत कोशिश हुई, यहां तक कि पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। इसके बाद लड़की के पिता ने दूल्हा विनय कुमार, उसकी मां एकमी देवी, भाई राजकुमार, बहन संगीता और चाचा श्रवण कुमार के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।