छत्तीसगढ़: पूरे परिवार ने खाया जहर, तीन बच्चों की मौत, दंपति गंभीर

Edited By Updated: 14 Jun, 2025 12:26 PM

the whole family consumed poison three children died couple is serious

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार के पाँच सदस्यों ने जहर खा लिया। इस दर्दनाक घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है और माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी...

नेशनल डेस्क. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार के पाँच सदस्यों ने जहर खा लिया। इस दर्दनाक घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है और माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दी।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंद्रपुर ग्राम पंचायत के 'परलकोट विलेज-70' में हुई। गाँव के निवासी देवेंद्र बैरागी (36) ने कथित तौर पर खाने में जहर मिलाया और अपनी तीन मासूम बेटियों, दीप्ती बैरागी (12), जुतिका बैरागी (9) और देवराज बैरागी (6) को खिला दिया। इसके बाद देवेंद्र बैरागी और उनकी पत्नी ने भी जहर का सेवन कर लिया।

अधिकारियों ने दुखद जानकारी देते हुए बताया कि तीनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं देवेंद्र बैरागी और उनकी पत्नी को गंभीर हालत में पंखाजूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल से मिली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि घर में ज़मीन पर बिछे एक बिस्तर पर तीनों बच्चों के शव पड़े हैं और उनके करीब थालियों में भोजन परोसा हुआ है। पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आर्थिक तंगी हो सकती है वजह

पुलिस की शुरुआती जाँच में सामने आया है कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी आर्थिक तंगी और परेशानियों के चलते परिवार ने इतना बड़ा और दुखद कदम उठाया होगा। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जाँच की जा रही है। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक और सदमे का कारण बनी हुई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!