फास्ट बुकिंग से लेकर आधार वेरिफिकेशन तक…आज से रेलवे में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जानें यात्रियों पर क्या होगा असर?

Edited By Updated: 01 Jul, 2025 05:47 AM

these big changes are going to happen in railways from today

भारतीय रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव करने का ऐलान किया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू हो रहे हैं। इनमें तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम, वेटलिस्टेड यात्रियों के लिए पहले चार्ट तैयार करना और पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम...

नेशनल डेस्कः भारतीय रेलवे ने अपने टिकट बुकिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव करने का ऐलान किया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू हो रहे हैं। इनमें तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम, वेटलिस्टेड यात्रियों के लिए पहले चार्ट तैयार करना और पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) का अपग्रेड शामिल है। 

 बदलाव 1: तत्काल टिकट अब सिर्फ आधार वेरीफाइड अकाउंट से


बदलाव 2: रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले बनेगा

  • पहले चार्ट ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले बनता था, अब ये 8 घंटे पहले बनेगा।

  • इससे वेटिंग टिकट वालों को पहले से जानकारी मिल जाएगी कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, जिससे वैकल्पिक यात्रा की तैयारी की जा सकेगी।

उदाहरण:

  • अगर ट्रेन दोपहर 2 बजे से पहले रवाना हो रही है, तो उसका चार्ट पिछली रात 9 बजे ही बन जाएगा।

  • और अगर ट्रेन दोपहर 2 बजे के बाद रवाना हो रही है, तो चार्ट यात्रा से 8 घंटे पहले बनेगा।

बदलाव 3: VVIP कोटे की पारदर्शिता

  • अब VVIP कोटे की सीटें भी उसी चार्ट में 8 घंटे पहले शामिल होंगी।

  • इससे आम यात्रियों को अधिक सीटें मिल सकती हैं, क्योंकि आखिरी समय तक बुक न होने वाली सीटें अब समय रहते अन्य यात्रियों को दी जा सकेंगी।

बदलाव 4: नया PRS सिस्टम दिसंबर 2025 तक

रेलवे अपने Passenger Reservation System (PRS) को पूरी तरह अपडेट कर रहा है:

  • अभी प्रति मिनट 32,000 टिकट बुक होते हैं, नए सिस्टम से 1.5 लाख टिकट प्रति मिनट बुक हो सकेंगे।

  • एक मिनट में 40 लाख पूछताछ (inquiries) संभव होंगी – ये अभी की तुलना में 10 गुना अधिक होगी।

  • बुकिंग प्रक्रिया 5 गुना तेज और बहुभाषी होगी – यानी अब क्षेत्रीय भाषाओं में भी टिकट आसानी से बुक होंगे।

 

रेलवे ने बढ़ाए टिकटों के दाम 

इस बीच रेलवे ने टिकटों की कीमतों में भी इजाफा करने का फैसला किया है। रेल मंत्री ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1 जुलाई से रेल टिकट के लिए लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी क्लास के किराए में 1 पैसे और सभी एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी।

रेलवे ने क्यों किए ये बदलाव?

  • यात्रियों को समय पर जानकारी देना।

  • बुकिंग प्रणाली को अधिक पारदर्शी और तेज बनाना।

  • एजेंटों और बॉट्स से होने वाली फर्जी बुकिंग पर रोक लगाना।

  • वेटिंग यात्रियों को विकल्प चुनने का समय देना, खासतौर पर दूर-दराज से आने वालों के लिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!