Edited By Radhika,Updated: 06 Sep, 2025 05:35 PM

देशभर में 22 सितंबर को नई जीएसटी दरें लागू होने वाली है। इन नई दरों के लागू होने से पहले ही इनका असर दिखना शुरु हो गया है। टाटा मोटर्स के बाद अब प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भी अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है।...
ऑटो डेस्क: देशभर में 22 सितंबर को नई जीएसटी दरें लागू होने वाली है। इन नई दरों के लागू होने से पहले ही इनका असर दिखना शुरु हो गया है। टाटा मोटर्स के बाद अब प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा ने भी अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। महिंद्रा ने ग्राहकों को 6 सितंबर से ही इसका फायदा देना शुरू कर दिया है।
<
>
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर कर कहा-
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा, "सभी लोग 22 सितंबर कह रहे हैं, हमने कहा अभी।" इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,"एक्शन, केवल वादा नहीं"।
किन कारों पर कितनी छूट?
कंपनी ने अपने सभी पेट्रोल और डीजल (ICE) एसयूवी मॉडलों पर जीएसटी 2.0 का पूरा लाभ ग्राहकों को तुरंत देने का वादा किया है।

क्या है नया GST नियम?
नए नियमों के अनुसार जिन कारों की लंबाई 4 मीटर से कम है और जिनमें 1200 सीसी से कम का पेट्रोल या 1500 सीसी से कम का डीजल इंजन लगा है, उन पर अब 28% की जगह 18% जीएसटी लगेगा। इसका सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो कॉम्पैक्ट कारें खरीदना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बेची जाने वाली 61% कारें 4 मीटर से कम लंबाई वाली हैं। सरकार के इस फैसले से त्योहारों के सीजन में कार बाजार में रौनक आने की पूरी संभावना है।