इंटरनेट स्पीड में सबसे आगे है ये देश, चंद सेकंड में डाउनलोड हो जाती हैं सैकड़ों फिल्में

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 03:30 PM

this country is at the forefront in terms of internet speed

इंटरनेट तकनीक के क्षेत्र में जापान ने नया इतिहास रच दिया है। जून 2025 में जापान के National Institute of Information and Communications Technology (NICT) ने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड (Pbps) की रफ्तार से डेटा ट्रांसफर कर दुनिया की सबसे तेज़ इंटरनेट...

नेशनल डेस्क: इंटरनेट तकनीक के क्षेत्र में जापान ने नया इतिहास रच दिया है। जून 2025 में जापान के National Institute of Information and Communications Technology (NICT) ने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड (Pbps) की रफ्तार से डेटा ट्रांसफर कर दुनिया की सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड का रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि इतनी क्रांतिकारी है कि इस स्पीड से आप पूरी नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी एक सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं।

स्पीड इतनी कि कल्पना से परे
NICT के अनुसार, इस तकनीक के ज़रिए:-

- पूरी नेटफ्लिक्स लाइब्रेरी एक सेकंड में डाउनलोड की जा सकती है।

- Steam पर मौजूद सभी गेम्स जैसे Baldur’s Gate 3 और Counter-Strike 2 भी एक साथ लिए जा सकते हैं।

- एक करोड़ 8K वीडियो एक ही समय पर स्ट्रीम किए जा सकते हैं।

- स्पॉटिफाई के 67 मिलियन गाने, यानी 1,27,500 साल का म्यूजिक, एक झटके में डाउनलोड हो सकता है।

- अंग्रेजी विकिपीडिया को 10,000 बार एक साथ सेव किया जा सकता है।

कैसे हासिल की गई इतनी तेज स्पीड?
NICT ने इस स्पीड को पाने के लिए कोई नई तकनीक नहीं बनाई, बल्कि मौजूदा फाइबर ऑप्टिक केबल्स का ही इस्तेमाल किया। अंतर सिर्फ इतना था कि इसमें चार ऑप्टिकल कोर और 50+ वेवलेंथ्स का संयोजन किया गया। टेस्टिंग के दौरान यह गति लगभग 51.7 किलोमीटर की दूरी तक स्थिर और प्रभावी बनी रही, जो इसे वास्तविक उपयोग के लिए उपयुक्त साबित करता है।

हमारे लिए इसका क्या मतलब है?
हालांकि अभी आम लोगों को यह स्पीड नहीं मिलने वाली है, लेकिन यह सफलता अंडरसी इंटरनेट केबल्स, राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड नेटवर्क और 6G इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो सकती है। NICT की यह उपलब्धि आने वाले वर्षों में AI डाटा ट्रांसफर, स्मार्ट शहरों और रीयल टाइम ग्लोबल कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!