Tomato Fever: सावधान! बच्चों में तेजी से बढ़ रही है ये खतरनाक बिमारी, जानें लक्षण और बचाव करने की तरीके

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 12:27 PM

tomato fever this dangerous disease is increasing rapidly in children

बरसात के मौसम में एक नई बीमारी बच्चों के लिए खतरा बनकर सामने आ रही है। इस बढ़ती बिमारी का नाम है टोमेटो फीवर। यह एक रेयर वायरल संक्रमण है, जो खासकर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। इस बीमारी में शरीर पर लाल और गोल फफोले निकल आते हैं,...

नेशनल डेस्क : बरसात के मौसम में एक नई बीमारी बच्चों के लिए खतरा बनकर सामने आ रही है। इस बढ़ती बिमारी का नाम है टोमेटो फीवर। यह एक रेयर वायरल संक्रमण है, जो खासकर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। इस बीमारी में शरीर पर लाल और गोल फफोले निकल आते हैं, जो टमाटर जैसे दिखते हैं।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप का बडा ऐलान, अब इन देशों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैरिफ

क्यों होता है टोमेटो फीवर?

बरसात के दिनों में वातावरण में नमी और गंदगी बढ़ जाती है। इस दौरान मच्छर और वायरस तेजी से फैलते हैं। छोटे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) कमजोर होने की वजह से वे जल्दी बीमार हो जाते हैं। स्कूल या प्लेग्रुप में खिलौने, खाने-पीने की चीजें और सामान शेयर करने से भी संक्रमण फैल सकता है।

लक्षण क्या हैं?

  1. तेज बुखार (101 से 103 डिग्री तक)
  2. शरीर पर लाल फफोले और छाले, खासकर हाथ, पैर और मुंह पर
  3. थकान, कमजोरी और चिड़चिड़ापन
  4. मुंह और जीभ पर फफोले होने से खाने-पीने में दिक्कत
  5. सिरदर्द, चक्कर, उल्टी और डिहाइड्रेशन
  6. कभी-कभी जोड़ों में दर्द और गले में खराश

डॉक्टरों की राय

डॉक्टरों के अनुसार, यह बीमारी बच्चों की ऊर्जा को कम कर देती है और उन्हें बेचैन बना देती है। अगर समय पर इलाज न मिले तो यह इम्यूनिटी को और कमजोर कर सकती है। इसलिए शुरुआती लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

बचाव कैसे करें?

  • बच्चों की साफ-सफाई पर ध्यान दें।
  • बुखार या फफोले दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • संक्रमित बच्चे को बाकी बच्चों से अलग रखें।
  • साफ पानी पिलाएं और पौष्टिक भोजन दें।
  • स्कूल में बच्चों को सामान साझा करने से बचाएं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!