Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Jun, 2025 11:57 AM

अगर आप जुलाई में ट्रेन से दिल्ली की यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से अपने टिकट किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। खासकर लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब पहले से ज्यादा किराया चुकाना...
नेशनल डेस्क: अगर आप जुलाई में ट्रेन से दिल्ली की यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से अपने टिकट किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। खासकर लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब पहले से ज्यादा किराया चुकाना होगा। यह बढ़ोतरी रेलवे के ईंधन लागत और रखरखाव खर्चों में इजाफे को देखते हुए की गई है। कोविड-19 के बाद यह पहली बार है जब रेलवे ने अपने किराए में बदलाव किया है।
किराए में कितना बढ़ोतरी होगी?
नई दरों के मुताबिक, नॉन-एसी श्रेणी में यात्रियों को प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा देना होगा, जबकि एसी क्लास में यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की जाएगी। इसका मतलब यह है कि:
-
500 किलोमीटर की यात्रा पर नॉन-एसी में करीब 5 रुपये और एसी में लगभग 10 रुपये ज्यादा खर्च होंगे।
-
1000 किलोमीटर की दूरी पर नॉन-एसी यात्रियों को 10 रुपये और एसी यात्रियों को 20 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
बिहार से दिल्ली की स्लीपर क्लास में कितनी बढ़त?
बिहार से दिल्ली का स्लीपर क्लास किराया पहले लगभग 480 से 540 रुपये के बीच होता था। नई दरों के अनुसार, इसमें लगभग 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अब इस दूरी का टिकट करीब 490 से 550 रुपये तक मिलेगा।
किराया बढ़ाने के पीछे क्या कारण?
रेलवे ने किराया बढ़ाने के पीछे कई कारण बताए हैं। इनमें ईंधन की बढ़ती कीमतें, परिचालन लागत में वृद्धि, बेहतर सुविधाओं के लिए खर्च, और आधुनिक तकनीक से लैस नई ट्रेनों का रखरखाव शामिल है। रेलवे का कहना है कि इन कारणों से टिकट की कीमतों को संशोधित करना आवश्यक हो गया था। यह नया किराया 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। इसका मतलब है कि इस तारीख के बाद की बुकिंग पर नई दरें लागू होंगी, जबकि इससे पहले की बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।