Edited By Yaspal,Updated: 23 Feb, 2024 07:30 PM

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से ढाई वर्षीय एक बच्चे की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना सोमवार को सोहना इलाके के दमदमा ढाणी गांव में हुई और गुरूवार की दोपहर दिल्ली के सफदरजंग...
नेशनल डेस्कः हरियाणा के गुरुग्राम जिले में गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से ढाई वर्षीय एक बच्चे की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना सोमवार को सोहना इलाके के दमदमा ढाणी गांव में हुई और गुरूवार की दोपहर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को बच्चे की मां ने उसे छत पर अकेला छोड़ दिया था और वहां गर्म पानी की बाल्टी रखी थी।
सोहना शहर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ मिनट बाद जब वह लौटी तो देखा कि उसका बेटा बाल्टी में गिर गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुमार ने कहा, ‘‘हमने मृत बच्चे के एक रिश्तेदार के बयान के आधार पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-174 के तहत कार्रवाई की है।''