तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो युवतियों की दर्दनाक मौत, कोटा में बस का कर रहीं थी इंतजार
Edited By rajesh kumar,Updated: 20 Jun, 2024 08:08 PM

राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 27 पर बस का इंतजार कर रही दो युवतियों की बृहस्पतिवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आने से मौत हो गई।
नेशनल डेस्क: राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 27 पर बस का इंतजार कर रही दो युवतियों की बृहस्पतिवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिमलिया थाने के प्रभारी (एसएचओ) दलपत सिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे कोटा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने महिलाओं को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान ज्योति प्रजापत (22) और वर्षा नागर (22) के रूप में हुई है, जो कोटा जिले के सिमलिया कस्बे की रहने वाली थीं। एसएचओ सिंह ने बताया कि दोनों युवती गडेपान स्थित चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) संयंत्र में दर्जी का प्रशिक्षण ले रही थीं और प्रशिक्षण केंद्र जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं, तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि दोनों युवती हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
Related Story

Horrific Accident : खाटूश्यामजी जा रही स्लीपर बस पलटी, 3 की दर्दनाक मौत, चीखों से गूंज उठा हाईवे

भयानक हादसा: श्रद्धालुओं को ले जा रही बस से ऑटो रिक्शा की टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

कोलकाता में तेज रफ्तार कार का कहर, पेड़ से टकराकर 2 हिस्सों में बंटी फरारी, 4 लोग घायल

दर्दनाक सड़क हादसा: मुरैना में बस-मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

मुरैना में दर्दनाक हादसा! बस की टक्कर से फुटबाल की तरह उछली बाइक, 3 युवकों की मौत

Yammun Expressway Accident: यमुना हाईवे पर बड़ा हादसा, 8 बसें और 3 कारें आपस में टकराई, 4 लोगों की...

अनियंत्रित बस नाले में गिरने से दर्दनाक हादसा, 24 यात्री घायल

दर्दनाक हादसा: बीच सड़क में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

बारात आने से पहले दुल्हन ने लगाया मौत को गले, जानें वजह

बस, कार व सार्वजनिक स्थानों पर बम विस्फोट का खतरा... खूफियां एजैंसियों ने जारी किया Alert!