भारत के नेतृत्व में डिजिटल पब्लिक स्ट्रक्चर पर United Nations का पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ आयोजित

Edited By Radhika,Updated: 29 Apr, 2024 02:48 PM

un  first international conference on digital public structure was organized

यूनाइटेड नेशन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए भारत के नेतृत्व में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर संयुक्त राष्ट्र का पहला...

नेशनल डेस्क: यूनाइटेड नेशन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए भारत के नेतृत्व में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर संयुक्त राष्ट्र का पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था।

PunjabKesari

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर संयुक्त राष्ट्र के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के नेतृत्व का जश्न मना रहा हूं! हम वैश्विक एसडीजी को आगे बढ़ाने और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए डीपीआई का उपयोग कर रहे हैं।"

PunjabKesari

सम्मेलन में केस स्टडी का भी प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में दिखाया गया कि मॉड्यूलर ओपन सोर्स आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म जैसे सिटीजन स्टैक के घटक कैसे इथियोपिया और फिलीपींस जैसे देशों को डीपीआई को उनकी खास जरूरतों के अनुरूप बनाने और डिजिटल संप्रभुता हासिल करने में मदद कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!