UP: मेरठ में जेल के बाहर चली गोली, महिला से कहासुनी के बाद हुई फायरिंग; तीन बदमाश फरार

Edited By Yaspal,Updated: 25 Mar, 2023 11:06 PM

up firing outside the jail in meerut

मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में मुलाक़ाती खिड़की पर लाइन में लगने के विवाद में चार बदमाशों ने एक महिला से कहासुनी के बाद उसपर गोली चला दी

नेशनल डेस्कः मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में मुलाक़ाती खिड़की पर लाइन में लगने के विवाद में चार बदमाशों ने एक महिला से कहासुनी के बाद उसपर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तीन बदमाशों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया।

थाना मेडिकल पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों के नाम शोकिन्द्र उर्फ जोनी(35), विपिन (30) और शुभम हैं। सभी अभियुक्त मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के निवासी हैं। इनके फरार साथी का नाम पुनित है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवकों के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए हैं।

थाना मेडिकल पुलिस ने पीड़िता शबनम की तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत किया है। आरोप है कि मुलाक़ाती खिड़की के पास लाइन में लगने को लेकर आरोपी अभियुक्तों की रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर जनपद मेरठ निवासी शबनम पत्नी शहजाद के साथ कहासुनी हुई थी। बाद में जेल पार्किग में शबनम, उसके भाई और देवर से गाली-गलौज करने के बाद शोकिन्द्र उर्फ जोनी ने शबनम पर गोली चला दी। पुलिस के अनुसार, घटना के आरोपी अभियुक्तों पर मेरठ के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!