UPI Limit Increase: ₹ 25,000 के बाद क्या अटक जाता है आपका PhonePe, Google Pay? जानें UPI लिमिट बढ़ाने का असली तरीका!

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 03:53 PM

upi limit increase know the real way to increase upi limit

आजकल लोग PhonePe, Google Pay का इस्तेमाल काफी ज्यादा कर रहे हैं। अब UPI ने हर पेमेंट को मिनटों का काम बना दिया है। इसी के साथ क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आप अगर UPI से ₹1 लाख तक ट्रांसफर करना चाहते हैं, लेकिन आपका पेमेंट ₹25,000 से ऊपर होते ही...

नेशनल डेस्क: आजकल लोग PhonePe, Google Pay का इस्तेमाल काफी ज्यादा कर रहे हैं। अब UPI ने हर पेमेंट को मिनटों का काम बना दिया है। इसी के साथ क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आप अगर UPI से ₹1 लाख तक ट्रांसफर करना चाहते हैं, लेकिन आपका पेमेंट ₹25,000 से ऊपर होते ही फेल हो क्यों हो जाता है? यहां हम आपको बता दें कि यह दिक्कत Google Pay, PhonePe या Paytm ऐप की नहीं बल्कि आपकी UPI पेमेंट लिमिट का है, जो कि आपका बैंक तय करता है, न कि आपका पेमेंट ऐप। आइए जानते हैं कि आप इस लिमिट को कैसे बढ़ा सकते हैं?

बैंक तय करता है आपकी लिमिट

ज्यादातर यूजर्स को लगता है कि वे UPI ऐप की सेटिंग्स में जाकर अपनी डेली लिमिट बढ़ा सकते हैं, लेकिन सच यह है कि ऐप केवल बैंक द्वारा तय की गई सीमा का पालन करता है। हर बैंक अपनी रिस्क पॉलिसी, ग्राहक प्रोफाइल और RBI गाइडलाइन के आधार पर हर ट्रांजेक्शन और रोजाना की लिमिट तय करता है। अगर आपके बैंक की सीमा ₹25,000 है, तो आप किसी भी ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm) से उससे ज्यादा पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे, भले ही दूसरे बैंक के ग्राहक की लिमिट ₹1 लाख हो।

कैसे जानें अपनी UPI लिमिट और कैसे बढ़ाएं?

आपकी UPI लिमिट कितनी है, यह जानने और उसे बढ़ाने का तरीका UPI ऐप में नहीं, बल्कि आपके बैंक ऐप में छिपा है:

PunjabKesari

1. अपनी मौजूदा लिमिट कैसे पता करें?

  • अपने बैंक ऐप में लॉग इन करें।

  • ‘Fund Transfer’ या ‘UPI Settings’ सेक्शन में जाएं।

  • वहां आपको 'Transaction Limit' लिखी मिलेगी। यही आपकी वास्तविक UPI लिमिट है।

2. लिमिट कैसे रिफ्रेश करें?

अगर गलत PIN डालने या नया नंबर ऐड करने जैसे सिक्योरिटी कारणों से आपकी लिमिट अस्थाई रूप से घट गई है, तो आप UPI ऐप में 'View UPI Limit' या 'Refresh Limit' का ऑप्शन चुन सकते हैं। सिस्टम आपकी पहचान कन्फर्म करने के लिए दोबारा UPI PIN डालने को कहेगा, जिसके बाद लिमिट रीसेट हो सकती है।

बैंक ऐप में लिमिट कैसे बढ़ाएं?

कुछ बैंक अपने ग्राहकों को 'Manage UPI Limits' या 'Fund Transfer Settings' सेक्शन में जाकर लिमिट एडिट करने का विकल्प देते हैं। अगर आपके बैंक ने अनुमति दी है, तो लिमिट बढ़ाने के कुछ ही मिनटों में यह आपके सभी UPI ऐप्स पर अपने आप अपडेट हो जाएगी। यदि यह ऑप्शन ऐप में नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि बैंक ने अपनी पॉलिसी के तहत अधिकतम सीमा तय कर दी है, जिसे आप खुद नहीं बदल सकते।

PunjabKesari

बैंक तुरंत लिमिट क्यों नहीं बढ़ाते?

बैंक ग्राहक की सुरक्षा को देखते हुए लिमिट तय करते हैं। यदि आपने हाल ही में मोबाइल या सिम बदला है या बार-बार गलत UPI PIN डाला है, तो बैंक सुरक्षा के लिए कुछ समय के लिए लिमिट घटा सकता है। नया बेनिफिशियरी जोड़ने या डिवाइस बदलने के बाद बैंक अक्सर कुछ घंटों या दिनों का 'कूलिंग ऑफ पीरियड' रखते हैं, जिसके दौरान बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन संभव नहीं होता है।

 UPI पेमेंट बार-बार फेल होने पर ये तरीका अपनाएं

यदि बड़ी राशि का UPI पेमेंट बार-बार फेल हो रहा है तो परेशान न हों। ऐसे में UPI दोबारा ट्राई करने के बजाय Net Banking, IMPS या RTGS का इस्तेमाल करें। ये तरीके बड़े ट्रांजेक्शन के लिए ज्यादा भरोसेमंद और तेज होते हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!