UPSE ने CDS-1 का फाइनल रिजल्ट किया घोषित, महिलाओं ने भी दिखाया दम; देखें कितनों ने मारी बाजी

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 05:03 PM

upsc cds 1 final result 2025 declared check merit list

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CDS-I 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। कुल 535 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें 473 पुरुष और 62 महिलाएं शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सेना के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) के विभिन्न कोर्स में प्रवेश मिलेगा। रिजल्ट...

नेशनल डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेना में अधिकारी बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी घोषणा की है। आयोग ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (CDS-I) 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट के साथ उन उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है, जिन्होंने लिखित परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट जैसी कठिन और चुनौतीपूर्ण प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पार किया था। आयोग की ओर से जारी अंतिम मेरिट लिस्ट में कुल 535 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है।

पुरुष और महिलाओं का शानदार प्रदर्शन
इस बार के CDS-I रिजल्ट में पुरुष और महिलाओं दोनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सफल उम्मीदवारों में कुल 473 पुरुष और 62 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी अभ्यर्थी भारतीय सेना के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) के अलग-अलग कोर्स में प्रवेश के लिए चुने गए हैं। पुरुष उम्मीदवारों का चयन 123वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (पुरुष) कोर्स के लिए और महिलाओं का चयन 37वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (महिला, नॉन-टेक्निकल) कोर्स के लिए किया गया है। इस प्रकार, सफल उम्मीदवारों में लैंगिक संतुलन भी देखने को मिला है, जो भारतीय सेना में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रमाण है।

SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन
UPSC ने स्पष्ट किया है कि यह रिजल्ट केवल लिखित परीक्षा के आधार पर नहीं, बल्कि रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा लिए गए इंटरव्यू और मेडिकल जांच के बाद तैयार किया गया है। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिसमें उनकी पर्सनैलिटी, नेतृत्व क्षमता, मानसिक मजबूती, मानसिक संतुलन और टीम वर्क की क्षमता का गहन परीक्षण किया गया। इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया गया, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि वे भारतीय सेना की सेवा के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि केवल योग्य और तैयार उम्मीदवार ही सेना की प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

चयन अस्थायी है और दस्तावेज़ों की जांच जरूरी
यूपीएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थायी (Provisional) है। इसका मतलब है कि उम्मीदवारों की सभी जरूरी और वैधानिक जांच अभी पूरी नहीं हुई है। भारतीय सेना मुख्यालय द्वारा उम्मीदवारों के जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता से जुड़े दस्तावेज, पहचान प्रमाण और अन्य आवश्यक कागजात की सत्यता की जांच की जाएगी। यदि किसी भी स्तर पर दस्तावेजों में कमी, त्रुटि या असंगति पाई जाती है, तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। इस प्रक्रिया के माध्यम से सेना यह सुनिश्चित करती है कि सभी चयनित उम्मीदवार पूरी तरह से योग्य और सत्यापित हों।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!