Edited By Monika Jamwal,Updated: 03 Mar, 2022 08:35 PM

केंद्र ने जम्मू कश्मीर में ''विेलेज डिफेंस ग्रुप'' का नाम बदल कर ''विलेज डिफेंस गार्ड'' करने और इसके सदस्यों को मासिक मानदेय देने का फैसला किया है।
नयी दिल्ली : केंद्र ने जम्मू कश्मीर में 'विेलेज डिफेंस ग्रुप' का नाम बदल कर 'विलेज डिफेंस गार्ड' करने और इसके सदस्यों को मासिक मानदेय देने का फैसला किया है।
आतंकवाद प्रभावित जम्मू कश्मीर के विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा ढांचा को संभवत: मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर प्रशासन को भेजे एक पत्र में कहा है कि 'विेलेज डिफेंस ग्रुप' के सदस्यों को अब से 'विलेज डिफेंस गार्ड' कहा जाएगा।
मंत्रालय ने कहा अधिक जोखिम वाले इलाकों में इन सदस्यों को प्रति महीने 4,500 रुपये और स्वैच्छिक आधार पर विलेज डिफेंस ग्रुप के सदस्य बने व्यक्तियों को 4,000 रुपया मासिक मानदेय दिया जाएगा।
वहीं, श्रीनगर में पीपुल्स् डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र के इस कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे जम्मू कश्मीर में ग्राम रक्षा समितियां गठित करना केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति साामन्य होने के बारे में सरकार के दावों का विरोधाभासी है।