Viral Video: सोशल मीडिया पर छाई दुनिया की सबसे पतली कार, देखकर उड़ जाएंगे होश

Edited By Mansa Devi,Updated: 26 Jun, 2025 01:47 PM

viral video world s thinnest car you will be stunned to see it

आजकल सोशल मीडिया पर एक अनोखी कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी से भर गए हैं। वीडियो में दिखाई गई कार को दुनिया की "सबसे पतली कार" कहा जा रहा है, जिसे एक आम Fiat Panda को मॉडिफाई करके बनाया गया है। यह कार इतनी पतली है कि...

नेशनल डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर एक अनोखी कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी से भर गए हैं। वीडियो में दिखाई गई कार को दुनिया की "सबसे पतली कार" कहा जा रहा है, जिसे एक आम Fiat Panda को मॉडिफाई करके बनाया गया है। यह कार इतनी पतली है कि इसमें केवल एक व्यक्ति ही बैठ सकता है – वो भी बिल्कुल सीमित जगह में।

सिर्फ पतली नहीं, बल्कि चलती भी है!
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह कार केवल दिखावे के लिए नहीं है, बल्कि सड़क पर चलने में भी पूरी तरह सक्षम है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति इस कार को बड़े आराम से ड्राइव कर रहा है। उसका स्टीयरिंग कंट्रोल और ड्राइविंग स्टाइल देख दर्शक आश्चर्यचकित हो रहे हैं।

PunjabKesari
इटली के कलाकार की अनोखी सोच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अद्भुत कार को इटली के एक व्यक्ति ने डिजाइन किया है। उन्होंने आम Fiat Panda को काट-छांट कर इतनी पतली कार में बदल दिया कि वह किसी टूथपिक जैसी लगती है। कार के चारों पहिए भी हैं, लेकिन उनके बीच की दूरी इतनी कम है कि पहली नजर में यह खिलौना लग सकती है।

सोशल मीडिया पर नेटिजन्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट @dicirelu पर पोस्ट किया गया था, और अब तक इसे 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी क्रिएटिव कमेंट्स से इस वीडियो को और मजेदार बना रहे हैं।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dicirelu (@dicirelu)

➤ एक यूजर ने कहा, "अब तो बच्चों के खिलौनों में ये असली कार भी शामिल हो जाएगी।"
➤ दूसरे ने लिखा, "इसे बाइक की तरह मोड़ लेते देखना चाहता हूं!"
➤ एक और ने मजाक में कहा, "अब टू-सीटर नहीं, सिंगल सीटर कार का जमाना है।"

क्या यह भविष्य की सिटी कार हो सकती है?
जहां एक ओर यह कार मजाक और मनोरंजन का जरिया बन रही है, वहीं कुछ लोगों ने यह सवाल भी उठाया है कि क्या इस तरह की पतली और छोटी कारें भविष्य की भीड़भाड़ भरी ट्रैफिक समस्या का हल हो सकती हैं? फिलहाल, यह कार तो इंटरनेट की सनसनी बन चुकी है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!