बिकने वाली है विराट कोहली की टीम... IPL 2026 से पहले होगा RCB का नया मालिक

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 12:56 AM

virat kohli s team is for sale

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब बिकने जा रही है। टीम की मालिकाना कंपनी Diageo India (जो यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड की पैरेंट कंपनी है) ने RCB की बिक्री प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है।

नेशनल डेस्कः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब बिकने जा रही है। टीम की मालिकाना कंपनी Diageo India (जो यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड की पैरेंट कंपनी है) ने RCB की बिक्री प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है।

कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को सूचित किया है कि वह टीम में नए निवेशकों या संभावित खरीदारों की तलाश में है। यह प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है।

2 अरब डॉलर की मांग, कई दिग्गज निवेशकों की नजर

ब्रिटेन स्थित Diageo ने टीम के लिए लगभग 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब ₹16,700 करोड़) की वैल्यूएशन तय की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख और “वैक्सीन किंग” कहे जाने वाले अदार पूनावाला टीम खरीदने की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया है।

कंपनी के वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में उसके कुल मुनाफे में स्पोर्ट्स बिजनेस का योगदान 8.3% रहा था। यानी RCB, Diageo के लिए एक महत्वपूर्ण ब्रांड वैल्यू रखती है।

RCB का सफर: घाटे से शिखर तक

2008 में आईपीएल की शुरुआत के साथ लॉन्च हुई RCB को विजय माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर (करीब ₹476 करोड़) में खरीदा था। तब यह IPL की दूसरी सबसे महंगी टीम थी। माल्या के देश छोड़ने के बाद, Diageo ने यूनाइटेड स्पिरिट्स के अधिग्रहण के जरिए टीम का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।

लंबे समय तक “कभी जीत नहीं पाई टीम” की पहचान झेलने के बाद, RCB ने 2025 में पहली बार IPL खिताब जीता, जिससे उसकी ब्रांड वैल्यू रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले, 2024 में महिला प्रीमियर लीग (WPL) में भी RCB Women ने खिताब अपने नाम किया था।

टीम में क्रिकेट के बड़े सितारे

वर्तमान RCB स्क्वाड में विराट कोहली, स्मृति मंधाना, जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार जैसे नाम शामिल हैं। RCB के पास भारत के सबसे बड़े और सबसे वफादार फैनबेस में से एक है। “ई साला कप नामदे” (इस साल कप हमारा) जैसी टैगलाइन टीम की पहचान बन चुकी है।

हाल की घटनाओं से बढ़ी बेचने की चर्चा

टीम की ट्रॉफी परेड के दौरान बेंगलुरु में हुई भगदड़ की घटना के बाद से ही RCB की बिक्री को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। अब Diageo की आधिकारिक पुष्टि ने उन अटकलों को सही साबित कर दिया है।

आगे की राह: WPL नीलामी और नए निवेशक

फिलहाल टीम 27 नवंबर को होने वाली WPL नीलामी में सक्रिय रूप से भाग लेगी। Diageo का कहना है कि बिक्री प्रक्रिया से टीम के मौजूदा संचालन, नीलामी और ऑन-फील्ड गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी को भरोसा है कि 2026 तक नया निवेशक या मालिक टीम की बागडोर संभाल लेगा।

 RCB की ब्रांड वैल्यू क्यों है खास

  • सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलोअर्स वाली टीमों में से एक।

  • विराट कोहली और स्मृति मंधाना जैसे हाई-वैल्यू ब्रांड एंबेसडर्स।

  • IPL और WPL दोनों में उपस्थिति रखने वाली एकमात्र भारतीय फ्रैंचाइज़ी।

  • बेंगलुरु शहर के IT और युवा फैन कल्चर से गहरा जुड़ाव।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!